बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, यस बैंक ऊपर और इन्फोसिस नीचे

By: Oct 15th, 2019 10:52 am

मंगलवार को शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 102 अंक चढ़कर 38,316 पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 19 अंकों की बढ़त लेकर 11,360 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यस बैंक और ONGC के शेयरों में 2 फीसदी के आसपास तेजी देखी गई। सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर सेंसेक्स 111 अँकों की तेजी के साथ 38,325 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी 23 अंक जोड़कर 11,364.70 अंकों पर कारोबार करता देखा गया।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली उसमें हिंदुस्तान यूनिलिवर, सन फार्मा, यस बैंक, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयर सबसे आगे रहे। वहीं इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, वेदांता और भारती एयरटेल गिरने वाले शेयरों में सबसे आगे रहे।एनएसई बेंचमार्क निफ्टी की बात करें तो यस बैंक, आईओसी, एचयूएल, ब्रिटानिया और बीपीसीएल टॉप 5 गेनर्स रहे। वहीं इन्फोसिस, जी, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू और इंफ्राटेल गिरने वाले शेयरों में सबसे आगे रहे।
सोमवार को बाजार में IRCTC के शेयरों की बंपर लिस्टिंग के कारण बाजार खुश था। सेंसेक्स 38,214 पर बंद हुआ था और निफ्टी की क्लोजिंग 11,341 पर हुई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App