बद्दी में आईपीएच डिवीजन मानपुरा में खुलेगा थाना

By: Oct 23rd, 2019 12:08 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणा, वर्धमान चौक पर सिटी पुलिस चौकी

बद्दी— मंगलवार को दून विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान गोशाला में गाय को पेड़ा खिलाते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

बद्दी – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार का लगभग 22 माह का अब तक का कार्यकाल अनेक उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है और प्रदेश के लोगों ने भी सरकार को भरपूर सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खोखले दावे करने के बजाय कार्य करने में विश्वास रखती है, यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में लोगों ने भाजपा उम्मीदवारों को भरपूर सहयोग देकर चारों सीटों पर रिकार्ड मतों से विजय बनाया। मुख्यमंत्री मंगलवार को मलकुमाजरा स्थित हरे कृष्णा गोशाला में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बद्दी में आईपीएच डिवीजन खोलने की घोषणा की। इसके अलावा मानपुरा में पुलिस थाना और वर्धमान चौक पर सिटी पुलिस चौकी खोलने, राजकीय उच्च पाठशाला रामपुर को वरिष्ठ माध्यमिक और राजकीय माध्यमिक पाठशाला भुड़ को उच्च पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने का ऐलान किया। साथ ही वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घारे में विज्ञान की कक्षाएं आरंभ करने की भी घोषणा की।  इस दौरान दून के विधायक परमजीत पम्मी व गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने सीएम का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने जनसभा में जहां प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं कांग्रेस पर भी खूब शब्द बाण चलाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब एक मजबूत सरकार बनी है, लेकिन विपक्ष के कुछ मित्रों ने शुरू में हमारे बारे में अनाप शनाप राग अलापना शुरु कर दिया कि यह सीएम नहीं चलेगा, लेकिन उसके बाद हमने मजबूती से जनहित में कार्य करते हुए सरकार को प्रभावी तरीके से चला कर दिखाया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. डेजी ठाकुर, पूर्व विधायक केएल ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

दून विधानसभा क्षेत्र को सीएम ने दी करोड़ों की सौगातें

मुख्यमंत्री ने बद्दी में 2.15 करोड़ से निर्मित तहसील कार्यालय का लोकार्पण किया और तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय की आधारशिला रखी।  इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने हांडाकुंडू में लगभग तीन करोड़ से बनने वाले गो अभ्यारण्य का शिलान्यास किया और पुलिस लाइन बद्दी के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया, जिस पर 1.51 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। मु यमंत्री ने देर शाम बीबीएन उद्योग संघ के रजत जंयती कार्यक्रम में शिरकत की और निवेशकों के लिए प्रदेश सरकार दवारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App