बनोहा-लदरौर सड़क पर मौत का सफर

By: Oct 11th, 2019 12:22 am

बम्म – तीन जिलों बिलासपुर, हमीरपुर व मंडी के कई गांवों के लोगों को लाभान्वित करने वाली बनोहा-लदरौर वाया बम्म परनाल सड़क गड्ढों में तबदील हो गई है। इसकी हालत इतनी खस्ता है कि सड़क में गड्ढे पड़े हुए हैं, या फिर गड्ढों में सड़क है। कई स्थानों पर यह सड़क खड्ड का रूप धारण कर चुकी है। खस्ताहाल हो चुकी इस सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। खास बात यह है कि सड़क पर करीब एक माह पूर्व ही पैचवर्क का कार्य किया था। लेकिन, वह भी उखड़ गया है। इससे इस सड़क पर सफर करना जोखिम से भरपूर है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि इसकी टारिंग उखड़ चुकी है तथा नालियां बंद हो चुकी है। सड़क पर अब तक कई हादसे हो चुके हैं। क्षेत्र के लोगों कुलदीप चड्डा, लश्करी राम शर्मा, पंडित राम लाल शर्मा, लाल चंद, कश्मीर सिंह, रतन सिंह, कमलेश, अंजना देवी, रतन लाल, रूप शर्मा, मनसा राम व शेर सिंह धीमान सहित वाहन चालकों ने बताया कि बनोहा से लदरौर सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि इस पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। इस पर पड़े गहरे गड्ढे, दोनों ओर खाइयां, कीचड़, बंद पड़ी नालियां तथा बिखरी कंकरीट किसी बड़ेे हादसे को न्योता दे रहे हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग की कथित लापरवाही का खामियाजा वाहन चालकों और जनता को भुगतना पड़ रहा है। इलाके के लोगों ने सरकार और विभाग से इस सड़क की हालत सुधारने की मांग की है। वहीं, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी घुमारवीं ई. एमएल शर्मा ने कहा कि सड़क की मरम्मत शीघ्र करवाई जाएगी। बारिश का मौसम होने के कारण कार्य में बार-बार बाधा आ रही थी। मौसम खुल गया है। सड़क की हालत सुधार दी जाएगी। बम्म से बगेटू तक सड़क की दोबारा टायरिंग की जाएगी। बम्म से बनोहा तक गड्ढों को भर
दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App