बरसात लंबी…बारिश फिर भी कम

By: Oct 13th, 2019 12:01 am

पालमपुर – प्रदेश से मानसून रुखसत हो गया है, लेकिन इस लंबे सीजन में प्रदेश में 686 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, जो कि औसत 763.5 मिलीमीटर से दस प्रतिशत कम है। वहीं, जिला कांगड़ा में बीते वर्ष का बारिश का रिकार्ड नहीं टूट पाया है। इस बार सीजन में प्रदेश में सबसे अधिक 1301.2 मिलीमीटर बारिश जिला कांगड़ा में दर्ज की गई, लेकिन यह भी औसत 1595.9 मिलीमीटर से 18 प्रतिशत कम रही। गौर रहे कि बीते दो वर्षों में जिला कांगड़ा में बारिश का आंकड़ा सामान्य के पार रहा था। 2017 में जिला कांगड़ा में 1628.3 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जो सामान्य से दो प्रतिशत अधिक थी। वहीं, 2018 में सीजन में जिला कांगड़ा में 2122.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, जोकि औसत से 33 प्रतिशत ज्यादा थी। हालांकि प्रदेश से मानसून का मौसम लंबा चला, लेकिन बारिश का ग्राफ सामान्य से कम रहा है। प्रदेश के तीन जिलों में मानूसन में काफी कम बारिश दर्ज की गई, जबकि दो जिला में तो बारिश का ग्राफ 200 मिलीमीटर तक भी नहीं पहुंच पाया। चार जिलों में एक-एक हजार मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई, लेकिन प्रदेश में बारिश का आंकड़ा सामान्य से दस प्रतिशत कम रहा। लाहुल-स्पीति और किन्नौर में सामान्य से बेहद कम बारिश हुई है। जिला किन्नौर में सिर्फ 120.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है, जो कि सामान्य 251.7 मिलीमीटर से 52 फीसद कम है, तो जिला लाहुल-स्पीति में बारिश का ग्राफ 175 मिलीमीटर रहा है, जो औसत 394.7 मिलीमीटर से 56 प्रतिशत कम है। जिला चंबा में मानसून सीजन में सामान्य से 45 प्रतिशत कम बारिश हुई है। यहां सामान्य 1051.8 मिलीमीटर के मुकाबले 574 मिलीमीटर बारिश हुई है।

बिलासपुर में इस साल भी अच्छा रहा सीजन

जिला बिलासपुर में लगातार तीसरे वर्ष मानसून सीजन में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जिला में सामान्य 873.9 मिलीमीटर की तुलना में 2017 में 950.8 मिलीमीटर, 2018 में 1210.8 मिलीमीटर तो इस वर्ष 1108.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इस साल जिला हमीरपुर में 1154.3 और सिरमौर में 1144.8 एमएम बारिश हुई है। जिला हमीरपुर में बारिश का ग्राफ सामान्य से 13 प्रतिशत अधिक रहा, लेकिन जिला सिरमौर में यह औसत से 15 प्रतिशत कम रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App