बर्फबारी का दौर, कभी भी बंद हो सकता है मनाली-लेह मार्ग

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

रोहतांग-बारालाचा सहित शिंकुला दर्रे पर हो रहे हिमपात ने डराए लोग, बीआरओ की चुनौतियां भी बढ़ी, रविवार को बारालाचा दर्रे पर पड़ी आधा फीट बर्फ को चीर लेह से मनाली पहुंचा सेना का काफिला

मनाली – बारलाचा दर्रे पर गत दो दिनों से हो रहे हल्के हिमपात ने सेना के जवानों की भी दिक्कतें बढ़ा डाली हैं। मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भले ही जारी हो, लेकिन उक्त मार्ग पर पड़ने वाले दर्रो पर बद रहे मौसम ने वाहन चालकों को जरूर टेंशन में डाल दिया है। लाहुल-स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गत दो दिनों से रुक-रुक कर हल्के हिमपात का दौर जारी है। ऐसे में मनाली-लेह मार्ग पर पड़ने वाले दर्रों पर भी बर्फ की मोटी चादर अब बिछने  लगी है। लिहाजा अब इन दर्राें से वाहनों को गुजारना किसी चुनौती से कम नहीं हैं। हालांकि बीआरओ के अधिकारियों ने यह दावा किया है कि वह मनाली-लेह मार्ग को तब तक बहाल रखेंगे, जब तक भारी हिमपात नहीं होता। ऐसे में रविवार को भी बारालाचा दर्रे पर बिछी आधा फुट बर्फ की मोटी चादर को चीरते हुए सेना के करीब 100 वाहन जहां लेह की तरफ से मनाली पहुंचे, वहीं 50 निजी व टैक्सियां भी सेना के काफिले के पिछे चलते हुए सुरक्षित मनाली पहुंचे हैं। लेह से मनाली पहुंचे टैक्सी चालकों का कहना है कि इसी तरह अगर मनाली-लेह मार्ग पर बर्फबारी का दौर चलता रहा, तो जल्द ही वाहनों की आवाजाही भी उक्त मार्ग पर थम जाएगी। उनका कहना है कि बारालाचा दर्रा  बर्फ से पूरी तरह ढक चुका है, हालांकि यहां पर अभी बर्फ ठोस नहीं हुई है, जिस कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही आराम से हो पा रही है।  सेना के वाहन अगर मनाली-लेह मार्ग पर नहीं दौड़ें तो निजी वाहनों व टैक्सियों को भी नहीं चलाया जा सकता है। मनाली-लेह मार्ग पर पड़ने वाले दर्रों पर जहां गत दो दिनों से हल्की बर्फबारी हो रही है, वहीं यहां वाहन चलाना भी किसी जोखिम से कम नहीं है। बीआरओ ने जहां मनाली-लेह मार्ग पर जहां विभिन्न स्थलों पर अपने जवानों को मशीनों संग तैनात कर रखा है, वहीं रोहतांग व बारालाचा में बर्फबारी होने की सूरत में उसे तुरंत हटाया जा रहा है। बीआरओ का कहना है कि सेना के वाहनों की आवाजाही उक्त मार्ग पर अधिक समय तक बनाए रखने के लिए कुछ नई व्यवस्थाएं की जा रही हंै, जिसका फायदा लाहुल-स्पीति के लोगों को भी जरुर होगा। यहां बता दें कि शनिवार को भी दोपहर बाद जहां रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था, वहीं कुछ देर के लिए रोहतांग दर्रे पर वाहनों की आवाजाही भी प्रशासन द्वारा रोकी गई थी। ऐसे में लगातार बदल रहे मौसम ने मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर अब संकट पैदा कर डाला है। यहां बता दें कि शनिवार देर रात बारालाचा दर्रे में आधा फुट ताजा हिमपात दर्ज किया गया था। ऐसे में रविवार को लेह से मनाली आ रहे वाहन जब बारालाचा पहुंचे तो उन्हें यहां पर आधा फुट बर्फ  को चीर दर्रा लांघना पड़ा। वहीं, लगातार बदल रहे मौसम ने लाहुल-स्पीति के लोगांे की धुकधुकी भी बढ़ा डाली है। रुक-रुक कर दर्रों पर हो रहा हिमपात यह संकेत दे रहा है कि मनाली-लेह मार्ग कभी भी बंद हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App