बल्ह में तेंदुए की दहशत

By: Oct 29th, 2019 12:20 am

दिन-दहाड़े घूम रहे खूंखार से परेशान, पिंजरा लगाने को गुहार

नेरचौक -बल्ह घाटी के राजगढ़ में तेंदुए के दिन-दहाड़े घूमने से लोग दहशत में हैं। राजगढ़ के बाशिंदों हीरा लाल, भूपेंद्र शर्मा, हंसराज, मोहन लाल, विष्णु राम और विनोद शर्मा आदि का कहना है कि पिछले कई दिनों से गांव में मादा तेंदुआ और उसके तीन बच्चे दिन-दहाड़े घूमते देखे जा रहे हैं। इनका कहना है कि करीब 15 दिन से मादा तेंदुआ और उसके बच्चे लोगों को दिन-दहाड़े रास्ते व खेतों में मिल रहे हैं, जिससे गांववासियों में दहशत का माहौल है। इस बारे में कई बार राजगढ़ बीट के फोरेस्ट गार्ड को भी सूचना दी गई, लेकिन उन्होंने आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे रोजमर्रा के कार्यों हेतु लोगों को अपनी जान हथेली पर रखकर बाहर निकलना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी गगन जुबलाणी का कहना है कि जब सोमवार सुबह वह अपने खेतों में गए, तो वहां पर मादा तेंदुआ अपने तीन बच्चों सहित दूर बैठी हुई थी। भय के कारण उन्हें बिना काम किए ही घर लौटना पड़ा। तेंदुए के लगातार गांव के आसपास होने से खेतीबाड़ी करना मुश्किल हो गया है। समस्त गांववासियों ने प्रशासन से इस मादा तेंदुए और बच्चों को पकड़ने की मांग की है, ताकि वे भयमुक्त हो रोजमर्रा के कार्य कर सकें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App