बाबा के दर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

By: Oct 14th, 2019 12:20 am

जयकारों से गूंज उठी दियोटसिद्ध नगरी, 20 हजार श्रद्धालुओं ने भरी हाजिरी

दियोटसिद्ध –उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ की नगरी दियोटसिद्ध में रविवार को श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर नतमस्तक होकर सुखमय जीवन की कामना की। शनिवार शाम को ही श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा व हिमाचल के दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचना शुरू हो गए थे, ताकि सुबह तड़के भगवान के दर्शन हो जाएं। सुबह चार बजे से भक्त बाबा के दर्शनों के लिए लाइन में लग गए। पूरा मंदिर परिसर बाबा के जयकारों से गूंज रहा था। क्रमबद्ध तरीके से सभी श्रद्धालुओं ने बाबा की गुफा के दर्शन किए। बता दें कि रविवार के दिन दियोटसिद्ध में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। रविवार या फिर ज्येष्ठ रविवार को बाबा के दर्शनों को शुभ फलदायी माना गया है। ऐसे में कई श्रद्धालु शनिवार शाम को ही बाबा की नगरी में डेरा डाल लेते हैं। इस शनिवार को भी बाहरी राज्यों से सैकड़ों श्रद्धालु शनिवार को ही दियोटसिद्ध पहुंच गए थे। यहां सराएं भवनों में रूककर सुबह तड़के बाबा के दर्शनों के लिए निकल पड़े। धूने से वभूति व गुफा के दर्शन करने के उपरांत ये अपने घरों को वापस लौटे। वहीं मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल का कहना है कि रविवार को करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा की नगरी में शीष नवाया है। इनके लिए मंदिर परिसर में बेहतर प्रबंध किए गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App