बाबा भलखू संग्रहालय तक ट्रेन बंद

By: Oct 16th, 2019 12:28 am

शिमला –बाबा भलखू संग्रहालय तक ट्रेन बंद कर दी गई है। अब यह ट्रेन शिमला रेलवे स्टेशन तक ही आ रही है। रेलवे प्रशासन को संग्रहालय तक ट्रेन चलाना लाभ मंे नहीं दिख रहा है लिहाज़ा अब ट्रेन बंद कर दी गई है। जानकारी के म़ुताबिक यहां आने के लिए एक पर्यटक का तीस से चालिस रूपए किराया  फिक्स किया गया था जो पर्यटकांे नहीं भाया । इस पैसे मंे संग्रहालय घूमने का खर्चा भी शामिल है लेकिन पर्यटकांे को ये कुछ महंगा लगा जिसके कारण अब ट्रेन बंद कर दी गई है। यही नहीं बल्कि अब त्यौहारांे का सीज़न जो़रांे पर हैं और रेलवे के पास कालका शिमला विश्व धरोहर पर चलाने के लिए डब्बे भी नहीं बताए जा रहे हैं नतीजा़ ये कि शिमला के मशहूर बाबा भलखू संग्रहालय तक टे्रन चलाई जाती थी लेकिन बताया जा रहा है कि रेलवे को होने वाली हानि और डिब्बे कम होने की वजह से संग्रहालय तक ट्रेन चलनी बंद हो गई है। इस बाबा भलखू संग्रहालय मंे प्रतिदिन लगभग दो सौ पर्यटक आ जाते थे। अब शिमला रेलवे स्टेशन से ट्रेन नहीं चलने के कारण प्रति दिन तीस से चालीस पर्यटक ही शिमला के भलखू संग्रहालय आ पा रहे हैं। वहीं अब रेल प्रशासन का यह भी मानना है कि अब अगले माह होलीडे स्पेशल ट्रेल चलनी शुरू हो जाएगी। नवंबर मंे पर्यटकांे की संख्या ज्यादा आ जाएगी और दो होली डे स्पेशल ट्रेन इस रूट पर चलेंगी, लेकिन अभी एक ही ट्रेन ट्रैक पर चलनी शुरू हो पा रही है। बताया जा रहा है कि शिमला-कालका मंे ये सफर काफी रोमांचित रहता है, जिसमंे खासतौर पर उस समय यह सफर बहुत मज़ेदार दिखाई देता है जब शिमला मंे बर्फबारी हुई हो। फिलहाल इस बार शिमला मंे मौसम समय से पहले ही काफी ठंडा रहा है। अब ठंड भी आने वाली है। इसी रूट के माध्यम से प्रतिदिन एक से दो हजा़र पर्यटक शिमला आते हैं, जिसमंे विदेशियांे की संख्या भी ज्यादा रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App