बारिश ने निकलवाए गर्म कपड़े, किसानों की टेंशन बढ़ी।

By: Oct 1st, 2019 1:37 pm

मंगलवार सुबह झमाझम बारिश से एक दम ठंडक ने दस्तक दे दी है। झमाझम बारिश के बाद लोग स्वेटर व जैकेट सहित गर्म कपड़े पहने दिख रहे हैं। वहीं किसानों के चेहरों पर मायूसी की लकीरें दिखीं। किसान इस वक़्त मक्की व धान की फसल की कटाई में जुटे हैं, लेकिन बारिश से मक्की की फसल खराब हो जाएगी। किसानों का कहना है कि धान की फसल तो खेतों में ही बिछ गई है। आवारा पशु, जंगली जानवरों व उत्पाती बंदरों से फसल बड़ी मुश्किल से दिन-रात पहरा कर बचाई और अब रही-सही कसर मौसम की बेरुखी ने पूरी कर दी। वहीं, नगरोटा सूरियां में भारी बारिश से कई जगह पानी-पानी हो गया और एकदम अंधेरा छा गया। सुबह नौ बजे ही लोग अपनी गाडिय़ों की लाइट जला कर सड़कों पर चल रहे थे। बसों से जा रहे यात्री भी दो-चार होते दिखे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App