बारिश से पीडब्ल्यूडी के 39.55 लाख गर्क

भगेड़-विजयपुर-चौंटा रोड और मांडवा ब्रिज के पास मार्ग दोपहर तक रहा बंद

बिलासपुर –बीते 24 घंटे से जारी मूसलाधार बारिश लोक निर्माण विभाग के लिए आफत बन गई है। अब तक की बरसात से विभाग को मिले जख्मों को बारिश ने फिर ताजा कर दिया है। दो दिन से जारी रिमझिम बारिश ने विभाग को 39.55 लाख रुपए की फिर चपत लगाई है। वहीं बारिश के चलते घुमारवीं डिवीजन का एक सड़क मार्ग भी बाधित रहा। भगेड़-विजयपुर-चौंटा रोड पर बारिश का कहर देखने को मिला। मांडवा ब्रिज के पास लैंड स्लाइड होने से मार्ग दोपहर तक बाधित रहा। हालांकि दोपहर बाद विभाग द्वारा इस रोड को वाहनों के लिए खोल दिया गया। लोक निर्माण विभाग बिलासपुर के एसई इर्ं. अजय गुप्ता ने बताया कि बारिश थमने के बाद अब विभाग की टीमें सड़कों को दुरुस्त करने में जुट गई हैं। बहरहाल दो दिनों से जारी रिमझिम बारिश ने जिला की कई सड़कों की हालत बिगाड़ दी है। इस बारिश के बाद जिला की कई सड़कों पर फिर से गड्ढे उभर आए हैं, जबकि कई जगह सड़क किनारे बनी नालियां टूटकर धवस्त हो गई हैं। इससे लोक निर्माण विभाग को फिर लाखों की चपत लगी है। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी भी बरसात से हो रहे नुकसान के आंकड़े बनाने में जुट हुए हैं। सोमवार दोपहर बाद विभाग के कर्मचारी मौसम साफ होने पर सड़कों का जायजा लेने में मुस्तैद रहे। बारिश से विभाग की संपति को और ज्यादा नुकसान होेने का अनुमान लगाया जा रहा है। बारिश से नुकसन के ये आंकड़े आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ सकते हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने इस सप्ताह तेज बारिश की संभावनाएं जताई हैं।