बारिश से फिर बंद हुई सतौन-श्रीरेणुकाजी सड़क

By: Oct 1st, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब –सिरमौर में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से ग्रामीण सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो रहा है। इसी बारिश के कारण सतौन-श्रीरेणुकाजी सड़क पर अंबोण खड्ड के पास फिर से सड़क अवरुद्ध हो गई, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि विभाग ने दो घंटे के बाद यातायात बहाल कर दिया था, लेकिन इस बीच लोग जान जोखिम में डालकर मलबे के ऊपर से ही पैदल सड़क आरपार करते रहे। जानकारी के मुताबिक इस सड़क मार्ग पर अंबोण खड्ड के पास थोड़ी सी बारिश में भी सड़क मार्ग बंद हो जाता है। अब लोग सरकार से सवाल पूछने लगे हैं कि सतौन-श्रीरेणुकाजी रोड पर टिक्कर खड्ड, भजौन-नेरा ढंग्यार-अंबोण प्वाइंट की हालत आखिर कब सुधरेगी। रविवार और सोमवार को भी इस स्थान पर भू-स्खलन और ऊपर पहाड़ी से आने वाले पत्थरों के बीच जान जोखिम में डालकर अपने कामकाज को लोग इधर-उधर जाते रहे। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है किइस प्वाइंट पर पिछले कई सालों से यही स्थिति है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाते हैं। अभी पिछले दिनों देहरादून से श्रीरेणुकाजी गए कुछ यात्रियों की गाड़ी यहां पर मलबे में बहकर गिरि नदी में जा समाई थी। गनीमत रही थी उससे पहले गाड़ी में बैठा परिवार बाहर निकल गया था। हादसों के बावजूद प्रशासन और सरकार सबक नहीं ले रही है, जिससे ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। वहीं गिरिपार के अंबोया खड्ड में भी यही हालत है। सोमवार को यहां पर बारिश के कारण खड्ड में काफी पानी आ गया। पुल न होने के कारण खड्ड से वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई, जिसमें करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। इस दौरान स्कूली बसें भी जाम में फंसी रही। जब खड्ड में पानी कम हुआ तो ही यातायात बहाल हो पाया। उधर, इस बारे में लोक निर्माण विभाग शिलाई के अधिशाषी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने बताया कि सूचना के बाद मशीन को सतौन-श्रीरेणुकाजी रोड पर भेजकर सड़क पर यातायात बहाल कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App