बालाकोट हवाई हमले में शामिल स्क्वॉड्रन सम्मानित

By: Oct 9th, 2019 12:03 am

गाजियाबाद – भारत ने मंगलवार को अपना 87वां वायुसेना दिवस मनाया। इस मौके पर बालाकोट हवाई हमले में शामिल दो स्क्वॉड्रन को हिंडन बेस पर हुए कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने 51 स्क्वॉड्रन और नौ स्क्वॉड्रन को फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर हवाई हमले में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया। भारतीय वायुसेना की स्थापना आठ अक्तूबर, 1932 को हुई थी। कार्यक्रम में थल सेना प्रमुख बिपिन रावत और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद रहे। सचिन को 83वें एयरफोर्स डे पर ग्रुप कैप्टन बनाया गया था।

एयर वॉरियर ड्रिल टीम ने दिखाया जौहर

सबसे पहले एयर वॉरियर ड्रिल टीम ने अपना जौहर दिखाया। ये जवान पांच किलो की बंदूक को खिलौने की तरह इधर-उधर घुमाकर करतब कर रहे थे। सुमित तिवारी इस दल का नेतृत्व कर रहे थे। इस दौरान एयरफोर्स चीफ राकेश भदौरिया ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले पायलटों को युद्ध सेवा मेडल से नवाजा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App