बालू शाहीया मेरे ढोलकी रामा पर नाचा कुल्लू

By: Oct 13th, 2019 12:20 am

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने लगाया लोक गीतों का तड़का

मनाली-अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया। लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र जहां शनिवार रात को दर्शकों से भरा हुआ था, वहीं हिमाचली कलाकरों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दे लोगों को जमकर नचाया। हिमाचली लोक गायक करतार कौशल ने कुल्ली गीतों की झड़ी लगाते हुए दर्शकों को नचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने ‘तू ऐजे घरटे’,‘बालू शाहीया ढोलकी रामा’ गीत गा कर खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद हिमाचली लोक गायक डाबे राम कुल्लवी ने हिमाचली गीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने ‘तूरे जुटूरा झलारा’,‘मैं केरू प्यार तें केरी बेवफाई’ ‘निरमंडा री बामणिए’ गीत सुनाकर पांचवी सांस्कृतिक संध्या को और रंगीन बना डाला। सांस्कृतिक संध्या का आगाजा कुल्लवी नाटी के साथ हुआ। इसके बाद हिमाचली कलाकारों मंे पंकज नेगी, खेम सिंह, कुमार सन्नी नेगी, सुख राम, भुपेंद्र, किरण, रवि, महिंद्र सिंह, मोहर सिंह ठाकुर, बीएस राणा,कुनाल सूद, संजय कुमार, ओम प्रकाश, तानवीं, हिमांशू, विना ठाकुर, रमेश कुमार, खुब राम, तिर्थराम, भावना शर्मा, रंजना, पूजा, रविंद्र चौहान, सोनू, दिव्या, जगदीश शर्मा, पूनम, ममता, इर्ंदू, नरेश कुमार, मास्टर प्रिंस कपिल, बीएस भारद्वाज, कुलभूषण, रमन कुमार, अभिषेक धीमान, मीना देवी, तारा देवी, बलदेव, रीना ठाकुर, हेतराम, दुर्गा, महेंद्र शर्मा, डीडी कश्यप, भूपेंद्र सिंह, ओम ठाकुर,ऋचा चौहान, भुवनेश, वरुण कुमार, रेशमू देवी, निशा वर्मा सहित अन्य हिमाचली कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। उक्त कलाकारों ने उत्सव की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में अपने गीतों के माध्यम से खूब समां बांधा और दर्शकों को झूमाने में कलाकारों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। जिला स्तर पर लाहुल-स्पीति के दल ने जनजातीय जिला की संस्कृति से लोगों को रूबरू करवाते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद राज्य स्तरीय परफोरमेंस मध्यप्रदेश के कलाकारों ने दी। हास्य कलाकार सीराज खान ने पांचवी सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों को लोटपोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। यहां बता दें कि इस दौरान दशहरा उत्सव समिति द्वारा लेजर लाइट शो का भी आयोजन किया गया। बहरहाल अंतरराष्ट्रीय दशरहरा उत्सव की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया। दशहरा कमेटी के अध्यक्ष एंव वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों के साथ-साथ मलेशिया के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र की दर्शक दिर्घा में कार्यक्रम लुत्फ उठा रहे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App