बाल विज्ञान प्रतियोगिता में एसवीएम पांवटा का दबदबा

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय पांवटा में आयोजित हुई सरस्वती स्कूलों की जिला स्तरीय बाल ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल ने अपना दबदबा कायम किया। इस मेले का शुभारंभ सेवानिवृत्त सेवा निदेशक प्रमोद गुप्ता ने किया।  मेले में विज्ञान विषय प्रदर्शनी, विज्ञान प्रश्न, मंच प्रयोग और परिपत्र वाचन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। मुख्यातिथि ने विज्ञान को भारतीय संस्कृति से जोड़कर छात्रों को सरल भाषा में इसके महत्त्व के बारे में बताया। हिमाचल शिक्षा समिति के जिला अध्यक्ष श्याम चंद शर्मा ने विद्यार्थियों को विज्ञान मेले की आवश्यकता व महत्त्व के बारे में बताया। समापन सत्र में वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पांवटा साहिब कुलदीप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के साथ-साथ इनाम वितरित किए। इस दौरान हुई स्पर्धाओं में विज्ञान प्रश्न मंच में तीनों वर्गों बाल, शिशु और किशोर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पांवटा साहिब प्रथम स्थान पर रहा। परिपत्र वाचन में पांवटा की कुसुम नेगी ने पहला स्थान अर्जित किया। विज्ञान प्रश्न मंच में भी पांवटा स्कूल पहले और कमरऊ स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच में भी पांवटा साहिब पहले और माजरा दूसरे स्थान पर रहा। संस्कृत मंच प्रश्न में तीनों वर्ग में भी पांवटा सरस्वती विद्या मंदिर ने पहला स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रश्न में भी पांवटा साहिब पहले स्थान पर रहा। इस उपलब्धि पर सरस्वती विद्या मंदिर पांवटा की प्राचार्या आरती पराशर ने विद्यार्थियों को बधाई दी।