बाहरा विवि के होनहारों को सम्मान

By: Oct 17th, 2019 12:20 am

सोलन –बाहरा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग द्वारा बुधवार को टेक्निकल इवेंट एक्जिबिट-19 का आयोजन किया। इस दौरान विभाग द्वारा अनेक प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। जिनमें सेल्फी मैक्स लाइक्स, प्रश्नोत्तरी, पेपर प्रेजेंटेशन, एरर कनेक्शन, कोड हंटिंग व बेस्ट डिजाइनिंग शामिल रही। एक्जिबिट-19 का उद्घाटन बाहरा विवि के कुलपति डा. पियूष वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रश्नोत्तरी से की गई, जिसमें छात्रों से कम्प्यूटर साइंस के अतिरिक्त सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए । दो छात्रों की प्रत्येक टीमों में से कुल 70 प्रश्नों के उत्तर देने वाली टीम विजेता घोषित की गई। इवेंट ऑर्गेनाईजर प्रियंका शर्मा ने बताया कि सबसे उत्कृष्ट एड्जैप इवेंट रहा, जिसमें छात्रों ने अपने कैंपस व विभाग पर विज्ञापन बनाएं। इस इवेंट में एमसीए के रजत, नीरज, हर्ष व ऋषभ को विजेता घोषित किया गया। जंकयार्ड एक टीम इवेंट रहा, जिसके तहत दौड़ के अलावा माइंड वर्क पर ज्यादा जोर दिया गया। बीसीए और एमसीए प्रथम वर्ष की टीमों ने जंकयार्ड में पहला स्थान हासिल किया  । इसके अतिरिक्त सेल्फी इवेंट में एमसीए की कविता सेल्फी क्वीन व बीटेक सीएसई के अंशुमान सेल्फी किंग बने। जबकि गेमिंग इवेंट में पबजी गेम में बीसीए के चेतन और केतन व एनएफएस  में निशांत विजयी रहे। ग्रुप डिस्कशन  में विभिन्न विभागों के छात्रों  द्वारा तकनिकी दुनिया पर चर्चा की गई। इस इवेंट में फार्मेसी विभाग के सचिन अव्वल रहे । इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. पियूष वर्मा ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिस्पर्धाओं से न केवल छात्रों के ज्ञान में वृद्धि होती है बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विनीत कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। मुख्यातिथि द्वारा विजेता रहे छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App