बाहर गाड़ी खरीदने से प्रदेश को घाटा

By: Oct 21st, 2019 12:30 am

दूसरे राज्यों में खरीददारी से जीएसटी में नुकसान, पीएमओ से उठाया मुद्दा

शिमला –प्रदेश के लोगों का दूसरे प्रदेशों में जाकर वाहन खरीदना, हिमाचल के लिए  नुकसानदायक है। हिमाचल को इससे कोई लाभ नहीं मिल रहा है। यदि यहां पर लोग वाहन खरीदें, तो उसमें जीएसटी  हिमाचल को मिलेगा, लेकिन बाहर वाहन खरीदने से पूरे जीएसटी का लाभ प्रदेश को नहीं मिलता। इससे कांगड़ा जिला का ऑटो सेक्टर काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है। जीएसटी के नुकसान को लेकर राज्य सरकार ने पीएमओ से मुद्दा उठाया है। प्रदेश की तरफ से पीएमओ को लिखा गया है, जिसमें कुछ सुझाव भी दिए गए हैं।  अन्य सुझावों में से एक ऑटो सेक्टर को रिवाइव करने का सुझाव है, जिसमें जीएसटी का नुकसान प्रदेश को हो रहा है। दूसरे राज्य खासकर हिमाचल की सीमा से सटे दूसरे राज्य पंजाब व हरियाणा की ऑटो कंपनियां अपने यहां पर कई तरह की रियायती स्कीमें वाहन खरीदने वालों को देती हैं। खासकर त्योहारी सीजन में ऐसी स्कीम्स काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं और इनके लालच में लोग दूसरे प्रदेशों में जाकर वाहन खरीदते हैं। दूसरी तरफ ऐसी स्कीम्स प्रदेश में नहीं मिलतीं। ऐसे में प्रदेश सरकार को जीएसटी का नुकसान हो रहा है। आबकारी एवं कराधान महकमे की मानें तो कांगड़ा जिला में इसका काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है और यहां पर ऑटो सेक्टर लगभग डूबने की कगार पर पहुंच चुका है। इन परिस्थितियों में सरकार ने पीएमओ से मदद मांगी है, जिसमें कहा गया है कि दूसरे राज्य को जीएसटी का लाभ मिल रहा है, जबकि वाहन का पंजीकरण हिमाचल में होता है। इसलिए राज्य सरकार ने जीएसटी में उसकी हिस्सेदारी मांगी है। पीएमओ ने अभी इस मामले में कुछ नहीं कहा है, लेकिन जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में हिमाचल के सुझावों को भी रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App