बिजली बंद

सुंदरनगर। विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता आरके गुप्ता ने बताया कि 11 केवी जैन इरिगेशन फीडर के जरूरी मरम्मत एवं रखरखाव हेतु 23 अक्तूबर को विद्युत की आपूर्ति सुबह नौ से शाम के छह बजे तक बाधित रहेगी। इस शट डाउन के दौरान जंपरों का रखरखाव एवं टहनियों की काटने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा डोढ़वां में एक गो स्विच भी लगाया जाएगा, जोकि लाइन फाल्ट की स्थिति में क्मतकन, दुरडू, करसानो पटसल आदि क्षेत्रों को मुख्य लाइन से अलग करेगा। इस दौरान दोधवां, कपाही, करसानु, पटसल, झोर, लुहाखर, घद्यतार, धार और अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।

नेरचौक। विद्युत उपमंडल रत्ती के अंतर्गत आने वाले गांव मलथेड़, बुशैहर, गलमा, रत्ती, पारगी, जजरोत, सोयरा, बाल्ट, टांडा, बाग, महोटला, रठोल, अदभर और इसके आसपास लगते स्थानों पर मंगलवार और बुधवार को सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं मंगलवार को ही नेरचौक, भंगरोटू, छात्र और उसके आसपास के स्थानों में भी विद्युत आपूर्ति सुबह दस बजे से 11 बजे तक बाधित रहेगी। अतिरिक्त अधिशाषी अभियंता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि 11केवी की लाइन की मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम की खराबी के कारण यह कार्य तय समय में नही हो पाता है तो आगामी कार्य दिवस में पूरा किया जाएगा।