बिजली बंद

बड़सर। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल बड़सर इर्ं. राजेश भारद्वाज ने बताया कि 11 केवी हरसौर फीडर के अंतर्गत आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते हारमा, बल्याह, विरसवीं, कसवाड़, हरसौर, पथलयार में 23 अक्तूबर को सुबह नौ से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त बड़सर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति 33/11 केवी सब-स्टेशन बड़सर के रखरखाव व सामान्य मरम्मत के चलते 24 अक्तूबर को बाधित रहेगी। इस दौरान उन्होंने उपरोक्त क्षेत्रों  के सभी  विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

हमीरपुर। सहायक अभियंता सुरेश कुमार 220 केवी सब-डिवीजन मटनसिद्ध ने सूचित किया है कि 33/11 केवी मट्टनसिद्ध यार्ड की मेंटेनेंस का कार्य करने हेतु 24 अक्तूबर  को सुबह दस से सायं पांच बजे तक टिक्कर, हमीरपुर, लंबलू, तजन इंडस्ट्री कोहली तथा इंडस्ट्रियल फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इन फीडरों के अंतर्गत डुग्घा, दोसड़का, मोहीं, धरोग, वल्ह, ब्राहम्णी, कथाल, जमली, तरोपका, बोहणी, लंबलू, बारोहा, भिड़ा, गसोता, बलूट, दखयोड़ा, कोहली, धरोग, चमनेड़, समराला, की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।

हमीरपुर। सहायक अभियंता सुनील भाटिया विद्युत उपमंडल एक हमीरपुर ने बताया है कि 11 केवी नाल्टी फीडर के रखरखाव हेतु 23 अक्तूबर को सुबह 9ः30  से सायं पांच बजे तक दुलेहड़ा, बजूरी, मसियाणा, बकारटी, कुसवाड़, बारी, फरनोल तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।