बिजली बोर्ड में 56 जेओए तैनात

By: Oct 26th, 2019 12:30 am

अब अनुबंध आधार पर देंगे सेवाएं, नए स्टेशन भी मिले

शिमला – राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड में 56 लोगों को जूनियर आफिसर असिस्टेंट (आईटी) के पद पर तैनाती दी गई है। ये कर्मचारी अनुबंध आधार पर नियुक्त होंगे। इनका वेतनमान 5910-20200 का होगा। बोर्ड द्वारा जारी किए गए नियुक्ति आदेशों के अनुसार विनय कुमार को हमीरपुर, उषा कुमारी को बिलासपुर, सुशील कुमार को  चिढ़गांव, रीता कुमारी को चंबा, अरुण सिंह राणा को कांगड़ा, आरती को कांगड़ा, ओम प्रकाश को करसोग, प्रेम लाल मतयाणा, रविकांत धंगल सराहन, कुलदीप कुमार को कुल्लू, सुरेश को सियागलू (मंडी), माला देवी को सुंदरनगर, दिनेश को कांगड़ा, सुनील कुमार को कटोला, सरिता को अर्की, मनीष कुमार मांडला को चंबा, नीलम कुमारी को धर्मपुर, मदन लाल को ठियोग, रमा कुमारी को हमीरपुर, कल्पना रानी को शाहपुर, हेमंत कुमार को सुन्नी, वरुण ठाकुर को सोलन, दीपक राणा को सोलन, सन्नी देवी को ठियोग, कुमारी सीमा को सतौन, सुमिता को भावानगर, अशोक कुमार को ठियोग, मंजु कुमारी को कंडाघाट, रेणु सेन परवाणू, अंजना कुमारी को जोगिंद्रनगर, बलवीर को योल कैंट, भानुप्रिया कंडाघाट, सविता सोलन, ज्योति देवी संजौली, मनीषा शर्मा जुन्गा, सुदर्शना कुमारी को चौंतड़ा, अजय कुमार को योल कैंट, शारदा कुमारी को धामी, अंजना को कुनिहार, संजय कुमार को कुनिहार, अरुण कौंडल को रैत, नरेंद्र कुमार को चड़ी, सुनीता कुमारी को चड़ी, निर्मला को सोलन, रसना को नगवाईं, विनय कुमार को गोहर, अशोक कुमार को बग्गी, अंजु बाला को राजगढ़, निधि को जतून, राकेश कुमार को मारंडा, रविकांत को सुबाथू, गोपाल को पद्धर, केशव राम को रिवालसर, संतोष कुमारी को नेरचौक, विशाल को बैजनाथ, जयपाल को पंडोह में नियुक्ति दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App