बिझड़ी-घोड़ीधबीरी सड़क पर सफर रिस्की

By: Oct 14th, 2019 12:20 am

बिझड़ी – लगभग 15 करोड़ की लागत से अपग्रेड की जा रही है रही मैहरे-घोड़ीधबीरी सड़क की हालत कई स्थानों पर बहुत खतरनाक हो चुकी है। हालात यह हैं कि सड़क के बीचों बीच दो फुट तक गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिनमें फंसकर कई दोपहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं, लेकिन संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठा है। लोक निर्माण विभाग के उदासीन रवैये को देखते हुए वाहन चालक खुद गड्ढों को भरने पर मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि विभाग टेंपरेरी हल निकालते हुए गड्ढों को भर देता है, लेकिन सड़क किनारे नालियां न बनी होने के कारण फिर से सड़क खराब हो जाती है। कई शिकायतकर्ताओं का कहना है कि गड्ढों की वजह से हमारी गाडि़यों का हजारों रुपयों का नुकसान हो चुका है अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम लोग किसी भी प्रकार का नुकसान होने पर विभागीय अधिकारियों को कटघरे में खड़ा करेंगे। ऐसे ही एक पीडि़त विजय लखनपाल ने बताया कि उनका रोज इस सड़क पर आना-जाना होता है। गड्ढों के कारण उनकी गाड़ी का हजारों का नुकसान हो चुका है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेताते हुए कहा है कि अगर शीघ्र सड़क दुरुस्त नहीं की गई, तो विभाग के खिलाफ  आगामी रणनीति बनाई जाएगी। बताते चलें कि बिझड़ी से धबीरी तक इस सड़क पर वाहन चलाना दूभर हो चुका है। अपग्रेडेशन कार्य के चलते सड़क पर उड़ती धूल, बिखरी बजरी व गड्ढों का साम्राज्य है। धूल के कारण लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है, लेकिन सब कुछ जानते हुए भी निर्माण कार्य मनमर्जी से चला हुआ है। सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अनिल शर्मा का कहना है कि पानी की वजह से सड़क खराब हो रही है। शीघ्र ही लेबर भेजकर इसे दुरुस्त करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App