बिना परमिशन पटाखे बेचे तो आया नंबर

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

एसडीएम अरुण कुमार शर्मा ने जवाली बाजार के दुकानदारों को दी हिदायत

जवाली –उपमंडल जवाली के बाजारों में अगर किसी दुकानदार ने बिना परमिशन पटाखे बेचे तो उसकी खैर नहीं। बिना लाइसेंस किसी भी दुकानदार को पटाखे नहीं बेचने दिए जाएंगे। एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि कोई भी दुकानदार बिना परमिशन के पटाखे न बेचें। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार पटाखे बेचने का इच्छुक है, वे अपना लाइसेंस बनवा ले। उन्होंने कहा कि दुकानदार प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों पर ही पटाखे बेचे।बिक्री के लिए सड़क पर अतिक्रमण न किया जाए और सीमा के भीतर ही पटाखों को प्रदर्शित किया जाए, ताकि यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में आम लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और दिवाली की रात को दस बजे के बाद पटाखे फोड़ना व आतिशबाजी चलाना वर्जित होगा। इसके अलावा उन्होंने दिवाली को प्रदूषण रहित  मनाने का भी आग्रह किया। एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि दीवाली के पर्व पर पटाखे चलाए जाते हैं, लेकिन उन पटाखों से वायु प्रदूषण फैलता है, जिससे कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। पटाखों के जलने से नाइट्रोजन डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैस निकलती है, जिससे अस्थमा जैसी सांसों से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि दिवाली खुशियां एवं रोशनी को तैयार है, लेकिन दिवाली के दौरान छोड़े जाने वाले तेज आवाज के पटाखे पर्यावरण के साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा पैदा कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App