बिना रजिस्ट्रेशन ट्रैक्टरों पर कसा शिकंजा

परिवहन विभाग ने 42 चालान काटकर वसूला 25 हजार जुर्माना, बिना हेल्मेट वाहन चालकों को दी नसीहत

नालागढ़ – रीजनल ट्रांसपोर्ट अथोरिटी द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर शिकंजा कसते हुए जहां उनके चालान काटकर मौके पर ही जुर्माना वसूल किया है, वहीं बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ट्रैक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहनने के प्रति जागरूक किया और हेल्मेट पहनने के लाभ भी बताए गए। आरटीओ नालागढ़ रविंद्र शर्मा की अगवाई वाली टीम ने 42 वाहनों के चालान काटकर 25 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला है। इस टीम ने बीबीएन के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर 97 वाहनों की जांच की और दस्तावेजों में खामियां पाए जाने की सूरत में 42 वाहनों को चालान काटे, वहीं तीन वाहनों को जब्त भी किया। इस दौरान चालकों को हेल्मेट व पीयूसी को लेकर भी जागरूक किया गया। जानकारी के अनुसार आरटीओ के नेतृत्व वाली टीम ने कार्रवाई के दौरान अनियमितताएं पाए जाने और दस्तावेजों की कमी सहित यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करने वाले वाहनों पर शिकंजा कसा और उनके चालान काटकर मौके पर ही जुर्माना वसूल किया है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के अलग-अलग हिस्सों में इस टीम ने वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू किया और कई वाहनों के दस्तावेजों में खामियां पाई। इस टीम ने यातायात नियमों को धत्ता बताने वाले चालकों सहित वाहनों के बिना परमिट, टिकट, वर्दी, पीयूसी, अपूर्ण दस्तावेज, ओवरलोडि़ंग आदि के खिलाफ कार्रवाई की और अनियमितताएं पाए जाने पर 40 वाहनों के चालान काटे और मौके पर जुर्माना वसूला, वहीं कई वाहनों पर आगामी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे ट्रैक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की गई। आरटीओ नालागढ़ रविंद्र शर्मा ने कहा कि बीबीएन के अलग अलग हिस्सों में की गई कार्रवाई के दौरान जांच की गई 97 वाहनों में 42 वाहनों के चालान काटकर मौके पर 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला है, वहीं बिना पंजीकरण के ट्रैक्टरों पर शिकंजा कसा गया और साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया।