बिना लाइसेंस राफ्टिंग-पैराग्लाइडिंग तो खैर नहीं

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

कुल्लू – जिला में अवैध रूप से पैराग्लाइडिंग व रिवर राफ्टिंग करवाने वाली एजेंसियों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी पुलिस प्रशासन के बाद अब पर्यटन विभाग ने भी कर दी है। जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग मनाली से लेकर बजौरा तक एक विशेष अभियान चलाएगा। इस अभियान के तहत बिना लाइसेंस के पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग करवाने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। विभाग ने एक टीम का गठन किया है, जो जिला उन सभी स्थलों पर अगामी समय में दबिश देगी, जहां पर रिवर राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग की जा रही है। टीम के अधिकारियों का कहना है कि विभाग के पास कुछ शिकायतें भी मिली हैं और यह बताया जा रहा है कि जिला के कुछ स्थलों पर कुछ रिवर राफ्टिंग एजेंसियां बिना अनुमति के रिवर राफ्टिंग सैलानियों को करवा रही है। ऐसे में सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रख उन रिवर राफ्टिंग एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जो बिना अनुमति के रिवर राफ्टिंग करवा रही होंगी। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसी तरह पैराग्लाइडिंग भी बिना लाइसेंस के करवाने वालों को भी नहीं बक्शा जाएगा। उनका कहना है कि पुलिस विभाग ने जहां नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं अब पर्यटन विभाग की बिना लाइसेंस के सहासिक गतिविधयों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएगा। गौर रहे कि बीते गुरुवार को कुल्लू पुलिस की टीम ने पतलीकूहल के समीप डोभी में बिना लाइसेंस के पैराग्लाइडिंग करवाते हुए तीन स्थानीय युवकों को पकड़ा था। युवक दो हजार रुपए लेकर पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग करवा रहे थे। यही नहीं, बाशिंग में भी बिना अनुमति और लाइसेंस रिवर राफ्टिंग करवाने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो राफ्ट को सीज किया था। जिला में सैकड़ों युवा पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग के कारोबार से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। साहसिक गतिविधियों में युवाओं को रोजगार मिल रहा है, लेकिन नियमों की अनुपालना न होने पर कई पर्यटक इसमें जान भी गंवा रहे हैं। करीब एक महीना पहले बजौरा के पास पलटी राफ्ट में पर्यटक की मौत भी नियमों की अनदेखी के चलते हुई थी। उधर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बीसी नेगी ने कहा कि बार-बार नियमों की हो रही अवहेलना को लेकर अब विभाग सख्त हो गया गया है। विभाग की ओर से मनाली से बजौरा तक चली साहसिक गतिविधियों को जांचा जाएगा। राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग में खामियां पाई गई तो उनके  खिलाफ  सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App