बिना वर्दी बस चलाना पड़ा महंगा

सोलन में आरटीओ ने की कार्रवाई, दो बसों व अन्य वाहनों के काटे चालान

सोलन-जिला में दौड़ रही निजी बसों द्वारा यात्रियों को टिकट न देना व बस ड्राइवर द्वारा वर्दी न पहनना महंगा पड़ गया है। इसको लेकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा दो निजी बसों पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान किए हैं। इसके अलावा नियमों की अवहेलना करने वाले अन्य वाहनों की चैकिंग भी की गई है और इस दौरान 45 हजार का जुर्माना वसूला है। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा सोलन में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान कई गाडि़यों की चैकिंग की गई और कई गाडि़यों में खामियां पाई गई है। इसको लेकर ट्रैवलर को 15 हजार रुपए का जुर्माना, सूमो कार को दस हजार, बुलेरो कार को पांच हजार जबकि दो निजी बसों द्वारा यात्रियों को टिकट न देना और वर्दी न पहनने पर चलाना किए है। जबकि अन्य वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई करते हुए चालान किए गए है। गौरतलब हो कि हिमाचल में बढ़ते हादसों पर अंकुश लगाने व सुरक्षा को लेकर विभाग की ओर से कई उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत जिला सोलन में आरटीओ विभाग भी हरकत में आ गया है। विभाग द्वारा नाका लगा वाहनों की चैकिंग की गई है। इससे पहले भी विभाग द्वारा वाहन चालकों के नियमों की अवहेलना को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जबकि स्कूली वाहनों को जब्त कर जुर्माना भी लगाया है।