बिना सत्यापन के पांच सौ प्रवासी

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

सुंदरनगर – मुख्य समाजसेवी बब्बु पंसारी उर्फ सुरेश कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि सुंदरनगर में पांच सौ से अधिक बाहरी राज्यों से लोग बिना पुलिस सत्यापन व व्यापार मंडल की मंजूरी के बिना कारोबार में संलिप्त हैं, जिनमें से उत्तर प्रदेश, बिहार समेत अन्य राज्यों से प्रवासी लोग यहां पर दर्जी, सैलून समेत खाद्य सामग्री के कारोबार को करने में जुटे हुए हैं, लेकिन एक भी प्रवासी का पंजीकरण व्यापार मंडल के पास नहीं है। उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए मांग की है कि सुंदरनगर में कारोबार बाजार में देखकर करने के लिए चौकीदार तक की तैनाती नहीं कर पाया है, जिससे बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे चली हुई है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि कालोनी पुलिस की तर्ज पर सुंदरनगर पुलिस थाना की पुलिस भी भोजपुर बाजार में कार्रवाई कर और जो लोग आपत्तिजनक स्थिति में असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देने में जुटे हुए हंै। उनके खिलाफ जनहित में कार्रवाई करने की मांग की है और बाहरी राज्यों से यहां पर कामधंधों को बिना पहचान और सत्यापन के अंजाम दे रहे हंै, उनके खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए व्यापार मंडल में पंजीकरण करवाने की मांग की है। अन्यथा समाज में असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगेगा और उलटा ये गतिविधियां बढ़ती जाएंगी, जो कि आने वाले समय के लिए घातक परिणाम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App