बिलासपुर में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

By: Oct 11th, 2019 12:22 am

बिलासपुर – खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों तथा दो स्पोर्ट्स होस्टल के 622 खिलाड़ी छात्राएं भाग ले रहीं है। इस खेलकूद प्रतियोगिता में हैंडबाल, बास्केटबाल, हाकी, बॉक्ंिसग, जूडो खेल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही है।विद्यार्थी कुशल बुद्धि के धनी होते है यदि उन्हें समय पर उचित मंच मिले तो वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते है। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने 62वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला के खेल मैदान में आयाजित समारोह में संबोंधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी घर तथा स्कूल से ही संस्कारों को सीखते हैं। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान करते हुए कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों के साथ सकारात्मक व्यवहार और सकारात्मक विषयों पर चर्चा करें, ताकि उनमें नकारात्मक भावना पैदा न हों। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गतिशील तथा संवेदनशील सरकार है जो गुणात्मक शिक्षा तथा खेलों को बढ़ावा देने पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में बेटियां हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर को खेलों का हब बनाने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों पर करोड़ों रुपए व्यय किए जा रहें हैं, ताकि नई उभरती खेल प्रतिभाओं को खेल के लिए उचित मंच मिल सके और वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखा सकें। उन्होंने कहा कि लुहणू मैदान में करोड़ों रुपए की लागत से सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में जल, थल व नभ खेलों को खेलने की आपार संभावनाएं है। खेलों के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला में पैराग्लाइडिंग, जल क्रीड़ाओं के आयोजन करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे है। सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा प्रीतम धौलटा ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग, जिला खेल अधिकारी श्यामलाल कौंडल, प्रधानाचार्य कन्या स्कूल सुरेंद्र चड्डा, उपप्रधानाचार्य ब्वाय स्कूल कमल शर्मा, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक शिक्षा सुशील पुंडीर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App