बिलासपुर में क्लब फुट रोग का उपचार

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

सिया राम अस्पताल कंदरौर में बिना सर्जरी के ठीक किए जा रहे पीडि़त बच्चे, पांच दिन के नवजात का बिना आपरेशन हुआ सफल इलाज

बिलासपुर –पैदायशी बच्चों में होने वाले क्लब फुट रोग का उपचार अब बिलासपुर में संभव हो गया है। सिया राम अस्पताल कंदरौर (बिलासपुर) में इस रोग का सफल उपचार किया जा रहा है। यहां के चिकित्सकों ने क्लब फुट रोग के साथ अस्पताल आए पांच दिन के नवजात शिशु का बिना किसी सर्जरी (आपरेशन) के इसे ठीक कर दिया है। अस्पताल की एमडी डा. सरिता ठाकुर ने बताया कि हडड्ी रोग विशेषज्ञ डा. अर्जुन शेलके व डा. राहुल सिंह की टीम ने इस शिशु को तीन माह के भीतर इस रोग से मुक्ति दिला दी है। यह शिशु पैरों में टेढ़ेपन के साथ अस्पताल में उपचार के लिए आया था। इसे हर सप्ताह चिकित्सकों ने प्लास्टर चढ़कार एवं बदलकर बिना किसी ऑपरेशन के 99 फीसदी ठीक कर दिया है। अब शिशु पहले से काफी बेहतर है। एमडी डा. सरिता ने बताया कि क्लब फुट रोग से पीडि़त एक और शिशु भी उपचार के लिए अस्पताल पंहुचा है। यह शिशु एक माह का है व परिजन एक निजी अस्पातल से शिशु का उपचार करवा रहे थे, लेकिन कोई सुधार न होने पर अब सिया राम अस्पताल इलाज के लिए पहंुचे है। अस्पताल के ऑर्थाे स्पेशलिस्ट डा. अर्जुन शेलके ने बताया कि क्लब फुट रोग एक ऐसा रोग है, जिसमें जन्म से ही बच्चे के पैरों में टेढ़ापन रहता है। उनका कहना है कि 1000 बच्चों में से एक या दो बच्चे ही इस रोग से प्रभावित होते है।  इस रोग से पीडि़त  बच्चों को प्लास्टर चढ़ाया जा है। प्लास्टर चढ़ाने और स्ट्रेपिंग आदि के प्रयोग से इस बीमारी को 90 फीसदी तक आपरेशन के बिना ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पैर का साइज सीधा करने को बच्चों को स्पेशल जूते में मुहैया करवाए जाते है, जिनके साथ बच्चे को चलना पड़ता है, ताकि पैर सीधा हो सके। क्लब फुट बीमारी ठीक करने के लिए बच्चे के पैर पर कई बार प्लास्टर चढ़ाना पड़ता है।

अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

हड्डी या अन्य किसी भी तरह के रोग संबंधि जानकारी के लिए मरीज सिया राम अस्पताल कंदरौर के लैंडलाइन नंबर 01978-242188 और मोबाइल नंबर 82199-44305 पर कॉल कर ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App