बिलासपुर में निकाली भव्य शोभायात्रा

By: Oct 9th, 2019 12:30 am

बस स्टैंड से कालेज चौक होते हुए गोविंदसागर में मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन

बिलासपुर –दुर्गा पूजा समिति बिलासपुर के तत्त्वावधान में आयोजित शारदोत्सव मंगलवार को संपन्न हो गया। अश्विन नवरात्र के उपलक्ष्य में धौलरा स्थित बाबा नाहर सिंह मंदिर के प्रांगण में आयोजित शारदोत्सव के अंतिम दिन शोभा यात्रा निकाली गई। भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी इसमें शिरकत की। ढोल-नगाड़ों की थाप और बैंडबाजों की धुनों के साथ रंग गुलाल उड़ाते और झूमते नाचते हुए लोग लुहणू पहंुचे, जहां गोविंद सागर में विधिवत रूप से मूर्ति विसर्जन किया गया। बिलासपुर में दुर्गा पूजा उत्सव की बड़े स्तर पर शुरुआत जेपी नड्डा और उनकी धर्मपत्नी डा. मल्लिका नड्डा ने ही की थी। बीते डेढ़ दशक से अधिक समय से आयोजित किया जा रहा यह धार्मिक कार्यक्रम बिलासपुर का एक मुख्य आकर्षण बन चुका है। हालांकि हिमाचल से दिल्ली जाने के बाद नड्डा राष्ट्रीय स्तर की राजनीति की वजह से अत्याधिक व्यस्त रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपने व्यस्त शेड्यूल से एक दो दिन का समय इस कार्यक्रम के लिए निकाल ही लेते हैं। इस बार भी भाजपा द्वारा आयोजित अभिनंदन रैली के बहाने उन्होंने दुर्गा पूजा उत्सव में उपस्थिति दर्ज करवाने का सिलसिला बरकरार रखा। गत 29 सितंबर से शुरू हुए दुर्गा पूजा उत्सव की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में भाग लेने के साथ ही जेपी नड्डा ने मंगलवार को मूर्ति विसर्जन के लिए शोभा यात्रा में भी शिरकत की। हालांकि बीच में थोड़े समय के लिए उन्हें इससे अलग होना पड़ा, लेकिन उसके बाद वह दोबारा शोभा यात्रा का हिस्सा बन गए। धौलरा से लुहणू तक लगभग चार किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके हुए शोभा यात्रा गोविंद सागर के किनारे पहंुची। मोटर बोट के माध्यम से सैकड़ों लोग जलाशय के बीचोंबीच पहंुचे, जहां जय माता दी के उद्घाषों के साथ मूर्ति विसर्जन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App