बिलासपुर में शहीद पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि

By: Oct 22nd, 2019 12:20 am

 बिलासपुर  –पुलिस लाइन लखनपुर के प्रागंण में आयोजित राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग ने कर्त्तव्य का निर्वाह करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर परेड़ का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखा तथा शहीदों को श्रद्धासुुमन भी अर्पित किए।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर साक्षी वर्मा ने परेड़ की सलामी ली और उन्होंने राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1959 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लद्दाख में मारे गए पुलिस कर्मियों की शहादत और ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 21 अक्तूबर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने अपने पुलिस बल को अपनी ड्यूटी को कर्त्तव्य निष्ठा से निर्वहन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 में अब तक अपनी सेवाओं के दौरान शहीद हुए पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के 292 जवानों को याद किया, जिन्होंने राष्ट्र को सुरक्षित रखनेे के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर एएसपी भागमल ठाकुर, डीएसपी संजय शर्मा, एसएचओ यशवंत ठाकुर के अतिरिक्त जिला के थाने व चैकियों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन शहीदों को  अर्पित किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App