बिलासपुर में हटाया अतिक्रमण

शहर में नगर परिषद ने चलाया अभियान, दो दर्जन दुकानों के बाहर कार्रवाई

बिलासपुर  –शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद गंभीर हो गई है। सोमवार को नप की टीम व तहसीलदार जय गोपाल ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। शहर में चलाए गए इस अभियान के दौरान दो दर्जन दुकानदारों का सामान सड़कों से हटाया गया है। इसके साथ ही सभी दुकानदारों को अपना-अपना सामान सड़क पर न रखने की कड़ी चेतावनी दी गई है। नगर परिषद बिलासपुर की ईओ उर्वशी वालिया ने बताया कि बार-बार चेतावनी देने के बाद भी दुकानदार अपनी मनमर्जी पर उतारू हैं। ऐसे में सोमवार को चेतावनी देकर छोड़  तो दिया है, लेकिन अब आगे ऐसा नहीं होगा।  अब नप सीधे कार्रवाई करते हुए उनका सामान जब्त कर लेगी। उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर परिषद बिलासपुर की ईओ उर्वशी वालिया ने बताया कि शहर में अतिक्रमण के कारण लोगों की भी मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि शहर में कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने स्थायी रूप से कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा है। इस अतिक्रमण के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है।  नगर परिषद द्वारा नोटिस देने के बाद इनमें सुधार नहीं हुआ है। ऐसे में अब एक विशेष रणनीति के तहत नगर परिषद ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। ईओ उर्वशी ने कहा कि किसी भी द्वारा नगर परिषद के कार्य में अड़चन डालने की कोशिश की गई तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि ग्राहकों को लुभाने के लिए कारोबारियों ने दुकानों का सामान सड़कों पर बेचना शुरू कर दिया है। शहर के मुख्य बाजार को अतिक्रमण ने बुरी तरह पीस डाला है। यह बदस्तूर पिछले काफी समय से शहर में जारी है। लोगों के हौसले बुलंद हैं व जहां जगह दिखे, वहां अपनी दुकानदारी सजाए बैठे हैं।  कई जगहों पर  तो लोग सड़कों पर चारपाई लगाकर अपना कारोबार कर रहे हैं। अतिक्रमण को बढ़ावा देने में रेहड़ी-फड़ीधारक सबसे आगे हैं।