बिलिंग में एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग कप नवंबर में

By: Oct 13th, 2019 12:06 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जताई सहमति, दुनिया भर के पॉयलट दिखांएगे दम

बैजनाथ  – पैराग्लाइडिंग के लिए विख्यात घाटी बिलिंग में नवंबर में नेशनल एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग कप के आयोजन के लिए बिलिंग एडवेंचर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार अबरोल व महासचिव सुरेश ठाकुर व विधायक मुल्खराज प्रेमी के साथ धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले। राज अबरोल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बारे में अपनी सहमति दे दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के पर्यटन विभाग के सहयोग से इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता 18 से 21 नवंबर के बीच करवाई जाएगी। 22 नवंबर को समापन समारोह पर मुख्यमंत्री बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता में भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के कोने-कोने से पैराग्लाइडर भाग लेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। राज अबरोल ने बताया कि धर्मशाला में होने जा रही इंबेस्टर मीट व हिमाचल की दो विधानसभा में होने जा रहे उपचुनावों के मद्देनजर इस बार हम पैराग्लाइडिंग  प्री वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं करवा सके। अब एसोसिएशन  अगले साल मार्च में पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का आयोजन करवाने के लिए प्रयास करेगी। इस बारे में पर्यटन विभाग की जिला उपनिदेशक सुनैना शर्मा का कहना है कि बिलिंग एडवेंचर पैराग्लाइडिंग एसोशिएशन का पंजीकरण पर्यटन विभाग के पास हो चुका है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App