बीई-बीटेक कोर्सिज को मिलेगी स्कॉलरशिप

धर्मशाला –सैनिक कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रोफेशनल कोर्सों के लिए छात्रवृत्ति का प्रावधान है। इस योजना के तहत आर्किटेक्चर, बीई, बीटेक, मैनेजमंेट, एग्रीकल्चर एंड फिशरी, एप्लाइड आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टैस्टिकल, मेडिकल, पत्रकारिता एंड मास कम्यूनिकेशन, मीडिया एजुकेशन, टीचर्स ट्रेनिंग, लॉ एवं बीसीआई कोर्स और अन्य इंटिग्रेटेड कोर्स करवाए जा रहे हैं। उपनिदेशक सैनिक कल्याण स्कवाड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि यह कोर्स संबंधित सरकारी नियामक निकायों, यूजीसी, एमएचआरडी, एआईसीटीई, एमसीआई, डीसीआई से मान्यता प्राप्त हैं।  उन्होंने बताया कि इसके लिए योग्य भूतपूर्व सैनिक 15 नवंबर तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता आवेदन करने के उपरांत आवेदन पत्र का प्रिंटआउट व सभी अपलोड किए गए दस्तावेजों की छायाप्रति व मूल दस्तावेजों सहित किसी भी कार्यदिवस वाले दिन स्वीकृति करवाने हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय धर्मशाला में स्वयं उपस्थित हों। ऑनलाइन आवेदन जांच करवाने का समय प्रातः दस से दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01892-223279 पर संपर्क कर

सकते हैं।