बीबीएन में डेंगू का एक नया मरीज डिटेक्ट, 50 पहुंचा आंकड़ा

By: Oct 10th, 2019 12:20 am

नालागढ़ –औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में डेंगू का एक नया मरीज डेंगू का डिटेक्ट हुआ है। एलीजा विधि से हुए टेस्टों में एक व्यक्ति में डेंगू पाया गया है। बीबीएन में इस वर्ष अब तक डेंगू के 50 मरीज हो गए है, जिसमें से औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत बद्दी के 35 और नालागढ़ में 15 मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके है। बीते वर्ष यह आंकड़ा 500 के पार हो गया था और इस वर्ष भी डेंगू लोगों को अपना डंक दे रहा है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत नालागढ़ व बद्दी अस्पतालों में एलीजा विधि से डेंगू के टेस्ट होते है और बद्दी अस्पताल में एलीजा विधि से हुए 21 टेस्टों में एक डेंगू पॉजिटिव पाया गया है। जानकारी के अनुसार बीबीएन में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और नए रोगी डेंगू पॉजिटिव पाए गए है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत आने वाले नालागढ़ व बद्दी अस्पतालों में एलीजा विधि से डेंगू की जांच की जा रही है। नालागढ़ अस्पताल के एमडी डा. आनंद घिल्डियाल ने कहा कि कि डेंगू की रोकथाम के लिए साफ-सफाई का होना बहुत जरूरी है और पानी एक जगह पर जमा नहीं होना चाहिए। बर्तनों को ढककर रखें । बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल ने कहा कि बद्दी अस्पताल में किए गए 21 टेस्टों में से एक मरीज डेंगू का डिटेक्ट हुआ है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि डेंगू की रोकथाम के लिए साफ सफाई का होना बहुत जरूरी है और पानी एक जगह पर जमा नहीं होना चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App