बीबीएन में हर्षोल्लास से मनाया करवाचौथ

नालागढ़ – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में करवाचौथ का पर्व बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने चांद का दीदार करने के बाद ही व्रत खोला। करवाचौथ पर महिलाओं में खासा उत्साह था और महिलाओं ने गुरुवार को सूर्योदय से पूर्व ही तड़के सरघी खाकर व्रत शुरू किया। सरघी में नारियल, मट्ठी, दूध, फैनियां आदि खाई। दोपहर बाद शाम चार बजे महिलाओं ने करवा माता की पूजा की और कथा पढ़ी। रात्रि में चांद के दीदार के बाद व्रत खोला। हालांकि नालागढ़ शहर की महिलाओं को चांद के दीदार के लिए करीब एक से डेढ़ घंटे का इंतजार करना पड़ा, लेकिन नवविवाहित जोड़ों सहित अन्य दंपत्तियों ने तारादेवी मंदिर, न्यू नालागढ़ आदि अन्य क्षेत्रों में व्रत खोले, जहां चांद का दीदार पहले होता है। करवाचौथ को लेकर महिलाओं ने पहले से ही खासी तैयारियां कर रखी थी और बाजार में हर किस्म की सूट के साथ मैच करने वाली चूडि़यों की जमकर खरीददारी की। महिलाओं ने हर प्रकार की चूडि़यां सहित करवाचौथ स्पेशल कुंदन सुहाग चूड़ी,पोलकी कड़ा, रॉकऑन, बादशाह, कनेक्शन, मंगलम, सिलीगुडी, गठबंधन, तीसरी आंख, सितारे वाली, राधा वैली, हरे कृष्णा, मखमल आदि नामों की व अन्य फैंसी हर प्रकार की चूड़ी सहित करवा चौथ थाली और जरकन में पंजाबी परांदा व सुहाग का सामान खरीदा। प्रेम ज्योतिष संस्थान नालागढ़ के पंडित प्रेम शर्मा ने कहा कि इस बार करवाचौथ पर 70 साल बाद मंगल योग बना और करवाचौथ में रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल का योग रहा, जो कि बेहद फलदायक माना गया है।