बौखलाया पाक, एफ-16 से घेरा भारत का यात्री विमान

By: Oct 18th, 2019 12:15 am

नई दिल्ली -भारतीय वायुसेना द्वारा की गई बालाकोट एयर स्ट्राइक और फिर कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है। वह भारत के खिलाफ पूरी दुनिया में प्रोपेगैंडा फैलाना में जुटा हुआ है। हालांकि, उसे इसमें सफलता नहीं मिल रही है। इसी बीच, पिछले महीने पाकिस्तान ने कुछ ऐसी हरकत की थी, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता था। दरअसल, पाकिस्तान के फाइटर जेट ने काबुल जा रहे एक भारतीय विमान को अपने एयरस्पेस में करीब एक घंटे तक घेरकर रखा था। सूत्रों का कहना है कि स्पाइस जेट की इस फ्लाइट को पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमानों ने घेर लिया था और पायलट से ऊंचाई घटाकर उससे फ्लाइट डिटेल मांगी थी। यह घटना 23 सितंबर को हुई थी। स्पाइसजेट का एसजी-21 विमान दिल्ली से काबुल के उड़ान पर था। विमान में 120 यात्री सवार थे। यह घटना तब हुई, जब पाकिस्तानी एयरस्पेस को भारत के लिए बंद नहीं किया गया था। सूत्रों ने बताया कि भारतीय विमान के पायलट ने एफ-16 विमान के पायलट को बताया था कि यह स्पाइसजेट की कमर्शियल फ्लाइट है। इसमें सवार यात्री काबुल जा रहे हैं। जब पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने भारतीय विमान को घेरा था तो एफ-16 को विमान में सवार यात्रियों ने भी देखा था। एक यात्री ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि एफ-16 विमान के पायलट ने हाथ के इशारे से भारतीय विमान के पायलट को विमान को नीचे लाने के लिए कहा। एक यात्री ने बताया कि जब पाकिस्तानी एफ-16 विमान हमारी फ्लाइट के करीब था तो सभी यात्रियों को चुप रहने और अपनी खिड़कियां बंद रखने को कहा गया था। बता दें कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान काफी बौखलाया हुआ है। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर जब उसकी दाल नहीं गली तो इस तरह की हरकत कर पाकिस्तान दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा रहा है।

कोड गलत समझने से हुआ कन्फ्यूजन

हर फ्लाइट का एक कोड होता है, जैसे स्पाइसजेट विमान का कोड ‘एसजी’ था। इसके कारण पाकिस्तानी एटीसी को कन्फ्यूजन हो गया और उसने स्पाइसजेट को ‘आईए’ समझ लिया और इसे इंडियन आर्मी या इंडियन एयरफोर्स समझ लिया। जब पाकिस्तानी एटीसी ने बताया कि भारत से एक विमान ‘आईए’ कोड के साथ आ रहा है तो  पाकिस्तान ने एफ-16 विमान को उसे घेरने के लिए भेज दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App