भजन संध्या के साथ पोषण माह का समापन

डीपीओ ने देव प्रतिनिधियों और पंचायत जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित

कुल्लू –पोषण माह के समापन अवसर पर रविवार शाम को महिला एवं बाल विकास विभाग ने देव बालक महेश्वर कमेटी बजौरा, लक्ष्मी युवक मंडल हाट, संगम युवक मंडल हाट और ब्यास युवक मंडल के सहयोग से बजौरा में भजन संध्या का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी कुल्लू वीरेंद्र सिंह आर्य ने की, जबकि जिला परिषद उपाध्यक्ष बलजीत डोगरा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर देव प्रतिनिधियों को चुनरी भेंट की गई। इसके आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला समूहों ने भजन गाकर समा बांधा। पर्यवेक्षक नरेश कौंडल ने उपस्थित जनसमूह को पोषण अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी तथा बच्चे के जीवन के शुरुआती 1000 दिनों के महत्त्व पर प्रकाश डाला। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जन समुदाय से आग्रह किया कि वे एनीमिया के खतरे को पहचानते हुए अपने भोजन में आयरन युक्त सब्जियों के उपयोग को प्राथमिकता दें।  इस अवसर पर पोषण माह में उल्लेखनीय योगदान के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया। बजौरा पंचायत के प्रधान गोपी चंद शर्मा, हाट पंचायत की प्रधान बीना कुमारी, रोट के उपप्रधान देविंद्र सिंह, कलैहली के उपप्रधान हेत राम और हाट के उपप्रधान मीने राम को जिला कार्यक्रम अधिकारी ने भजन संध्या की स्मारिका प्रदान की। भजन संध्या में लक्ष्मी युवक मंडल के प्रधान चोबे राम, अजय कुमार, तारा चंद, पर्यवेक्षक जोगिंद्र सिहं मुनीश कुमार सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व महिलाएं उपस्थित रही।