भडारनू में नया ट्रांसफार्मर, बिजली की नो टेंशन

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

करसोग – जिला मंडी के दूरदराज करसोग क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए चरणबद्ध तरीके से आधुनिक बदलाव मांग के अनुसार किए जा रहे हैं, जिसमें विद्युत मंडल करसोग के अधिशाषी अभियंता बीएल कौंडल ने कहा कि सर्दियों का मौसम आ गया है, वहीं विद्युत मंडल करसोग भी इस क्षेत्र के सभी लोगों को बिजली की अच्छी व्यवस्था देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उसी कड़ी में करसोग के साथ लगते ग्राम पंचायत भडारनू में लगभग 500 उपभोक्ताओं को पहले से अच्छी बिजली व्यवस्था प्रदान करने के लिए कम क्षमता वाला ट्रांसफार्मर बदलकर भविष्य को ध्यान में रखकर ज्यादा क्षमता वाला ट्रांसफार्मर स्थापित करते हुए चालू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भडारनू में लगभग 500 उपभोक्ताओं को अच्छी बिजली व्यवस्था प्रदान करने के लिए पहले 100 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया हुआ था जबकि उसको बदलकर मांग के अनुसार 250 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित करते हुए चालू भी कर दिया गया है ताकि सर्दियों के मौसम में कम से कम खराबी का सामना उपभोक्ताओं को करना पड़े, बिजली व्यवस्था भी निरंतर अच्छी सुविधा प्रदान करें। 100 किलोवाट के स्थान पर 250 किलोवाट का विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित करने पर विद्युत मंडल करसोग के फोरमैन लोकपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि में लगभग 500 उपभोक्ताओं को इस ट्रांसफार्मर से लाभ पहुंचेगा, ज्यादा लोड सर्दियों के मौसम में होने के बावजूद यह ज्यादा क्षमता वाला ट्रांसफार्मर निरंतर विद्युत व्यवस्था प्रदान करेगा तथा उम्मीद है कि फ्यूज उड़ने सबंधी कोई भी बाघा इस ट्रांसफार्मर से नहीं आएगी यदि कोई तकनीकी खराबी आती भी है, तो विभागीय कर्मचारी उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार उपभोक्ताओं को अच्छी से अच्छी सुविधाएं देने के लिए हमेशा तैयार हैं। इस मौके पर विद्युत मंडल का ट्रांसफार्मर स्थापित करने ठेकेदार मयंक शर्मा भी मौजूद थे, जिन्होंने इस ट्रांसफार्मर को समय पर स्थापित करने में पूरा सहयोग किया। लगभग 48 घंटे लगातार काम करते हुए इस ट्रांसफार्मर  स्थापित किया गया । इस सराहनीय प्रयास किया है जिसको लेकर पंचायत प्रधान भडारनू प्रोमिला ने भी विद्युत विभाग का आभार प्रकट किया हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App