भडेला-खडजौता के लोग सड़क सुविधा को तरसे

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

ग्रामीणों ने सरकार व लोक निर्माण विभाग से मांगी सकारात्मक कार्रवाई

सलूणी – उपमंडल की दूरस्थ भडेला व खडजौता पंचायत के दर्जनों गांवों के लोगों का सड़क सुविधा से जुड़ने का सपना साकार नहीं हो पाया है। ग्रामीण आज भी कई किलोमीटर का पैदल फासला तय करके रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं पर पीठ पर लादकर घर पहुंचाने को मजबूर हैं। कई मर्तबा समय पर चिकित्सीय सुविधा न मिलने से मरीज बीच राह में दम तोड़ रहे हैं। ग्रामीण देसो, मनोहर, पवन कुमार, बालक, कृष्ण, जीत कुमार, निधिया राम, टेक चंद, चनालू राम, भरथू राम, राजेश कुमार, नरेश कुमार, प्रेम लाल, चंद राम, सुरेंश कुमार व नेक राम आदि का कहना है कि भडेला व खडजौता पंचायत के मचनोटी, लाहरा, सागला, बलवास, गंभीर व अंदवास आदि गांव सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए है। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों की आबादी तीन से चार हजार के बीच है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी स्तर पर इन गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए आज दिन तक कोई गंभीर प्रयास नहीं किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में सेब, आलू व मटर की नकदी फसल काफी मात्रा में होती है। मगर सड़क न होने से इन फसलों को मंडियों तक पहुंचाने के लिए आने वाले भारी भरकम खर्च से मुनासिब लाभ नहीं मिल पा रहा है।  ग्रामीणों ने जल्द सड़क सुविधा से अछूते गांवों को सड़क से जोड़कर इलाके में विकास का अलख जगाने का आग्रह किया है। उधर, लोक निर्माण विभाग सलूणी मंडल के एक्सईएन पीसी शर्मा का कहना है कि सड़क निर्माण में निजी भूमि आडे़ आ रही है। उन्होंने लोगों से स्वेच्छा से भूमि को विभाग के नाम करने को कहा है ताकि आगामी सकारात्मक कार्रवाई अमल में लाई जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App