भरमौर में आईपीएच डिवीजन

होली में खुलेगा सब-डिवीजन; मुख्यमंत्री का ऐलान, मणिमहेश डल झील के नजदीक बनेगा हेलिपैड

भरमौर – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भरमौर में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग का डिवीजन और होली में सब-डिवीजन खोलने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में आने वाले यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए झील के नजदीक हेलिपैड बनाने का भी ऐलान किया है। इसके लिए डीसी चंबा को मौके पर ही संभावनाएं तलाशने के निर्देश जारी किए गए। मुख्यमंत्री ने एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और भरमौर स्थित सिविल अस्पताल को सौ बिस्तर करने की घोषणा के अलावा तीन स्कूलों को स्तरोन्नत तथा एक नया स्कूल खोलने का भी ऐलान किया। सीएम मंगलवार को ऐतिहासिक चौरासी मंदिर प्रांगण में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भरमौर की भोगौलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां पर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के मंडल कार्यालय की आवश्यकता महसूस की गई है। लिहाजा उन्होंने भरमौर में मंडल कार्यालय के साथ-साथ होली में विभाग का उपमंडल कार्यालय खोलने की मंच से घोषणा की। उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला लामू को सीनियर सेकेंडरी, बडग्रां स्कूल को सीनियर सेकेंडरी और बकाण में प्राथमिक पाठशाला खोलने के अलावा मैहला में गर्ल्ज स्कूल खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रा मुख्यमंत्री ने भरमौर क्षेत्र के गांवों को मिनी बस सुविधा मुहैया करवाने के आदेश निगम के अधिकारियों को मंच से जारी किए। उन्होंने उपमंडल मुख्यालय भरमौर से शिमला के लिए वाया चंडीगढ़ होकर बस सेवा आरंभ करने की घोषणा भी की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने भरमौर व होली में 209 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की आधारशिला व उद्घाटन भी किए।  उन्होंने होली के कुठेड़ में 2750 करोड़ से निर्मित होने वाले 240 मेगावाट के पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी। साथ ही 15 मेगावाट के क्वारसी और पांच मेगावाट के सलून पावर प्रोजेक्ट का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। इन प्रोजेक्टों के निर्माण कार्य पर क्रमशः 150 करोड़ और 90 करोड की लागत आई है। इस मौके पर सांसद रामस्वरूप शर्मा, विस उपाध्यक्ष हंसराज, चंबा सदर के विधायक पवन नैयर, भटियात के विधायक विक्रम जरियाल, जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर, डीसी चंबा विवेक भाटिया, एसपी चंबा डा. मोनिका भटुंगरू व एडीएम भरमौर, भाजपा मंडलाध्यक्ष सत्यप्रसाद शर्मा व वरिष्ठ भाजपा नेता चमनलाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सात को प्रधानमंत्री, आठ को आएंगे शाह

भरमौर – हिमाचल सरकार की ओर से राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए धर्मशाला में आयोजित की जा रही इन्वेस्टर मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आएंगे। कार्यक्रम के तहत सात नबंवर को प्रधानमंत्री धर्मशाला आएंगे और आठ को गृह मंत्री अमित शाह। भरमौर में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सीएम ने यह खुलासा किया।