भरली आंजभौज कालेज में जल्द भरेंगे स्टाफ

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

नाहन –राजकीय महाविद्यालय भरली आंजभौज में  रमेश तोमर चेयरमैन बीडीसी ने महाविद्यालय के प्राचार्य  राजेंद्र कुमार शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने महाविद्यालय के  नए भवन  निर्माण से संबंधित  समस्याएं व  उससे संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के परिणामों को,  जो महाविद्यालय के छात्रों ने शत-प्रतिशत पास करके दिया,  के लिए  प्राचार्य व महाविद्यालय के सभी  कर्मचारियों  को बहुत-बहुत बधाइयां दी। उन्होंने इस सफलता के लिए महाविद्यालय  प्रशासन, शिक्षकों और छात्रों की मेहनत  का नतीजा  बताया । महाविद्यालय प्रशासन को उन्होंने विश्वास दिलाया कि, जो भी समस्या इस नए  महाविद्यालय में है, जैसे खाली पदों को भरने की,  महाविद्यालय को स्कूल कैंपस से महाविद्यालय के नए भवन में शिफ्ट करने की, मैदान की इन सभी का, माननीय विधायक सुखराम चौधरी के द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा तथा शिक्षा मंत्री  सुरेश भारद्वाज के समक्ष रखकर यथाशीघ्र समाधान निकाल दिया जाएगा, ताक महाविद्यालय के छात्रों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े । श्री तोमर ने कालेज प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की  व आगे कहा कि  प्रशासन के ही अथक प्रयासों से महाविद्यालय के छात्र आज हिमाचल में अपनी जगह बनाए हैं, वह चाहे सांस्कृतिक कार्यक्रम है, खेलकूद गतिविधियां हैं, चाहे शैक्षणिक गतिविधियां दूरदराज का यह महाविद्यालय जो जून 2015 में बना है तथा इसको बनकर  ज्यादा समय  भी नहीं हुआ है,  दिन दोगुनी और रात चौगुनी विकास के पथ पर अग्रणी हो रहा है । इस अवसर पर महाविद्यालय की अन्य  गतिविधियों का जायजा लिया । महाविद्यालय में  सभी  कर्मचारियों ने इस सहयोग के लिए  तोमर  का   कालेज  पधारने के लिए आभार व्यक्त किया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App