भल्याणी में विकसित होगा पर्यटन केंद्र

By: Oct 15th, 2019 12:20 am

मुख्यमंत्री ने की नए टै्रकिंग रूट की घोषणा, विभाग को दिए दस्तावेज तैयार करने के निर्देश

कुल्लू –विश्व मानचित्र पर अपनी अलग और खास पहचान बना चुका जिला कुल्लू-मनाली घूमने आने वाले सैलानियों को रोहतांग के अलावा भी नए पर्यटन स्थल देखने को मिले। इसे लेकर सरकार तेजी से पर्यटन के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है। वहीं, दशहरे के समापन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घोषणा करते हुए कहा कि भल्याणी मठासोर टै्रकिंग रूट के लिए विकसित होगा। इसी के साथ इस एरिया में गोरूडुग स्थान भी है। उसे भी विकसित पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग को इस क्षेत्र का दौरा कर सभी दस्तादेज तैयार करने के निर्देश दिए गए है, ताकि इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से जल्द से जल्द विकसित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि भल्याणी से प्रतिनिधिमंडल उनके पास आया था। जिन्होंने बताया कि यहां पर टै्रकिंग होती है। ऐसे में इस एरिया को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नया डेस्निेशनल बनने से सैलानियों को भी रोहतांग सहित अन्य पर्यटन स्थल के अलावा नई जगहों पर घूमने का मौका मिल पाएगा।

  1. प्रेस क्लब के भवन के उद्घाटन पर पहुंचे सीएम, दस लाख देने की घोषणा
  2. बोले, पत्रकारों ने आज बरसाए फूल, सौभाग्य
  3. सोमवार को दशहरे के समापन पर सुबह से रघुनाथ जी के शिविर व देवताओं ने शिविरों में लगा रहा भक्तों का तांता
  4. सालभर के लिए बिछुड़ गए देवी देवता
  5. पहली बार देवताओं के गूर को भी की राशि देने की घोषणा, बोले, गुर देवते का महत्त्वपूर्ण हिस्सा
  6. मंच पर विधायक व पूर्व विधायक ने किया संबोधन, दिखे आमने-सामने।
  7. मंत्री बोले, नए कामों को लेकर बढ़े आगे, पुराने कामों पर बार बार चर्चा उचित नहीं।
  8. वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने दशहरे में साफ-सफाई को लेकर दी नगर परिषद व प्रशासन को बधाई।
  9. रोहतांग टनल पूरा बनने के बाद ही करेंगे प्रधानमंत्री उद्घाटन, बोले मुख्यमंत्री।
  10. रोहतांग टनल व बिजली महादेव के विकास को लेकर हमेशा पूछते है प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बोले अपने संबोधन मंे।
  11. मुख्यमंत्री ने नशे को दूर करने के लिए जनता से मांगा सहयोग, बोले जड़ से खत्म करना नशा बेहद जरूरी।
  12. अंतिम दिन सुबह से देर रात दिखी लोगों की भीड़।
  13. लंका दहन के बाद भक्तों के साथ वापस सात दिनों तक अपने अस्थायी शिविर में रहने के बाद रघुनाथ पुर लौटे भगवान रघुनाथ।
  14. इस बार दशहरे में कानून व्यवस्था दिखी बेहतर।
  15. मंच पर हुए विमोचन के दौरान पुस्तकों में लगे कागज को मंच पर कहीं पर भी फेंकने नहीं दिया मुख्यमंत्री व वन मंत्री ने।
  16. लंका दहन के साथ संपन्न हुआ कुल्लू का सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App