भाइयों को तिलक लगाने पहुंची बहनें

By: Oct 29th, 2019 12:26 am

सोलन –दीपावली व गोवर्धन पूजा के बाद मंगलवार को भैयादूज पर भी जिलाभर में जश्न का माहौल है। भारत के प्रमुख हिंदू त्योहारों मंे से एक भाई दूज का पर्व बहन और भाई के बीच अटूट रिश्ते को समर्पित है। यह पर्व दिवाली के दो दिन बाद कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। भैयादूज के त्योहार में बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी आरती करके भगवान से उनकी लंबी आयु और अच्छे भविष्य की कामना करती हैं। सोलन बाजार में भैयादूज के त्योहार को लेकर मार्केट में कई प्रकार की गिफ्ट आइटम्स ग्राहकों को मुहैया करवाई गई है। बाजार में भाइयों द्वारा अपनी बहनों के लिए कई वैरायटी के चांदी व सोने के आभूषण भी लिए गए। भैयादूज के मौके पर इस साल भी चॉकलेट का क्रेज बना हुआ है। सोलन शहर के लक्कड़ बाजार, चौक बाजार, अपर बाजार में कई तरह की गिफ्ट आइटम्स उपलब्ध रही। सोलन की रहने वाली नीलम चंदेल ने बताया की उन्होंने पारंपरिक विधि विधान से आपने भाई की पूजा की व लंबी आयु की कामना की। वहीं मनोज साहनी ने बताया की सोलन शहर में एस मार्ट द्वारा ग्रहकों के लिए कपड़े व अन्य घरेलू सामान में ब्रांडेड सामान की वाइड वैरायटी ग्राहकों को मुहैया करवाई गई हैं। जिसे ग्राहक बेहद पसंद कर रहे है ।

भैयादूज का शुभ मुहूर्त

पंडित सुभाष शर्मा ने बताया कि इस बार भैयादूज की तिथि 29 अक्तूबर है। उन्होंने बताया कि भैयादूज सुबह छह बजकर 13 मिनट से आरंभ होगी व 30 अक्तूबर 2019 को सुबह तीन बजकर 48 मिनट पर समाप्त होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App