भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज झोंकेंगे ताकत

प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री, सुक्खू, बाली सुधीर सहित सभी वरिष्ठ उतरेंगे मैदान में

धर्मशाला    –उपचुनाव में हॉट सीट माने-जाने वाले धर्मशाला में आखिरी दौर के प्रचार के लिए शनिवार को राजनीति के बड़े धंुरधंर मैदान में उतर रहे हैं। शनिवार को धर्मशाला में चुनावी माहौल काफी गर्म रहने वाला है। भाजपा उम्मीदवार के लिए एक तरफ जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को एक बार फिर धर्मशाला आ रहे हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से भी पूर्व मंत्री जीएस बाली, और सुधीर शर्मा भी पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को धर्मशाला में तीन जनसभाएं करेंगे, वहीं सुबह सबसे पहले भागसूनाग में लोगों के साथ मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शनिवार को कोतवाली बाजार के संगम पार्क से जहां बाइक रैली को रवाना करेंगे, वहीं यहां लोगों को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री मंदल और खनियारा के पटोला में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा ने मुख्यमंत्री के अधिकतर सभाएं विधानभा क्षेत्र के अपर एरिया में रखी हैं। उधर, सुधीर शर्मा शनिवार को धर्मशाला स्थित अपने निवास स्थल रक्कड़ पंहुच कर सभी बूथों की संयुक्त बैठक करेंगे, जबकि जीएस बाली भी कांगड़ा पहंुच गए हैं। श्री बाली शनिवार को धर्मशाला में सुबह पत्रकार वार्ता करने के बाद चुनावी मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू सहित अन्य तामाम बड़े नेता प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक रहे हैं। सुधीर शर्मा अस्वस्थ होने के कारण घर से ही प्रचार का जिम्मा संभालेंगे। सुधीर ने शनिवार को अपने घर पर विधानसभा क्षेत्र के सभी 88 बूथों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। सुधीर का कहना है कि दिल्ली में ट्रीटमेंट करवाने के बाद वह सेंकेड ओपिनियिन के लिए सिंगापुर गए थे, उसके चलते ही वह धर्मशाला उपचुनाव के प्रचार के अंतिम वक्त पर आ पाए हैं। उनका कहना है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते ही उन्होंने आज भी फील्ड में ना जाकर घर से ही संपर्क अभियान जारी किया है। याद रहे कि सुधीर ने चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद आज पहली मर्तबा धर्मशाला का रूख किया है।