भाजपा में जाने की अटकलें सिर्फ अफवाह

By: Oct 1st, 2019 12:20 am

नादौन में बोले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा करेंगे संगठन का काम

नादौन -कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा के भाजपा में जाने की अटकलें मात्र अफवाह से अधिक कुछ नहीं है। सुधीर शर्मा ने सहमति जताई है कि वह अब पार्टी में संगठन का कार्य करेंगे। यह बात प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने नादौन में कही। धर्मशाला जाते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बृज मोहन सोनी के घर कुछ देर के लिए रुके अग्निहोत्री ने कहा कि सुधीर शर्मा ने अपनी सेहत के कारण चुनाव लड़ने से इनकार किया था। उन्होंने इस संबंध में सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि शर्मा ने धर्मशाला के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है, परंतु प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही सारे कार्य ठंडे बस्ते में डाल दिए। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में वर्तमान सरकार ने विकास नहीं केवल राजनीति की है। अग्निहोत्री ने कहा कि धर्मशाला को स्मार्ट सिटी बनाने, नगर निगम की स्थापना करने, हर आंगन तक सड़क पहुंचाने, रोपवे आदि के लिए महत्त्वपूर्ण योगदान दिया, परंतु इस सरकार ने विकास कार्यों को केवल रोकने का ही काम किया है। उन्होंने कहा कि पहले केंद्र व प्रदेश में स्मार्ट सिटी के लिए 90-10 की रेशों से फंडिंग तय की गई थी, परंतु वर्तमान सरकार कंेद्र के साथ 50-50 पर ही मान गई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों पर इतरा रही भाजपा को पता है कि अब स्थानीय मुद्दों पर चुनाव हो रहे हैं, परंतु भाजपा विकास नहीं केवल राष्ट्रवाद के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ने जा रही है। अग्निहोत्री ने कहा कि इन्वेस्टर मीट के बहाने प्रदेश के हितों को गैर हिमाचली लोगों को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। इसके विरोध में कांग्रेस सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो वर्ष में कितने ही शीर्ष अफसरों की ट्रांसफर की जा चुकी है। वहीं दूसरी ओर 1000 करोड़ रुपए का कर्ज प्रदेश सरकार ले रही है, जिससे पता चलता है कि प्रदेश में विकास की कौन सी मीनार खड़ी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार केंद्र से एक भी पैसा या प्रोजेक्ट लाने में नाकाम रही है। अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के निचले जिलों में अभी तक भी विकास की किरण नहीं पहुंच पाई है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App