भारत संग बातचीत में आतंक बड़ी बाधा

By: Oct 23rd, 2019 12:03 am

वाशिंगटन – अमरीका ने पाक को आतंक को समर्थन देना बंद करने की चेतावनी देते हुए कहा कि उसकी यह नीति भारत संग बातचीत की राह में सबसे बड़ी बाधा है। दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की अमरीकी कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस जी वेल्स ने कहा कि अमरीका शिमला समझौते के अनुसार भारत एवं पाक के बीच सीधी बातचीत का समर्थन करता है, लेकिन इस वार्ता में मुख्य बाधा सीमा पार आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकी समूहों को पाक का समर्थन देना है। वेल्स ने अमरीकी प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति की एशिया, प्रशांत एवं निरस्त्रीकरण उपसमिति से कहा कि उपयोगी द्विपक्षीय वार्ता फिर शुरू करने के लिए भरोसा कायम करने की आवश्यकता है और सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकी समूहों को पाक का समर्थन देना इस वार्ता में मुख्य बाधा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App