भाषण प्रतियोगिता में नितिन कुमार प्रथम

कुल्लू -नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से कुल्लू सूत्रधार कला सगंम के सभागार  में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सराहा है। इस भाषण प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के समस्त विकास खंड में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतियोगियों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगियों ने अपने विचार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर रखे। सभी प्रतियोगियों के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला।  प्रतियोगिता में किराणा ठाकुर, रेशमा नेगी, स्नेह लता, डिंपल ठाकुर, नितिन कुमार, कुसुम लता, कुसुम कुमारी ने भाग लिया। जिसमें प्रथम नितिन कुमार, द्वितीय स्थान पर स्नेह लता और तीसरे स्थान पर किरणा ठाकुर रही। निर्णायक मंडल की भूमिका में दीप्ती वैदया जिला युवा संयोजक खेल विभाग, विवेक शर्मा विकास अधिकारी खादी एवं ग्राम उद्योग कुल्लू व मधुर वीणा निदेेशक महिला कल्याण मंडल सरवरी  ने भूमिका निभाई।