भूषण ज्वेलर्स बना हर ग्राहक की पहली पसंद

By: Oct 8th, 2019 12:30 am

शोरूम में नवरात्र पर्व पर लोग कर रहे जमकर खरीददारी, आकर्षक इनाम जीतने का मौका

सोलन –ग्राहकों की पहली पसंद बने भूषण ज्वेलर्स के शोरूम में नवरात्र पर्व के उपलक्ष्य पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। रविवार को भी शोरूम में काफी संख्या में लोग पहुंचे और अपने मन पसंद के आभूषणों की खरीददारी की।  खास बात यह रही कि रविवार को छुट्टी होने के चलते दूर दराज के क्षेत्रों से काफी लोग खरीददारी करने शोरूम पहुंचे। शोरूम प्रबंधन ने जानकारी दी कि ग्राहकों की सहूलियत के लिए शोरूम अवकाश के दिन भी खोला जा रहा है न सिर्फ सोलन, सिरमौर, शिमला बल्कि प्रदेश के हर हिस्से से लोग भूषण ज्वेलर्स में खरीददारी करने पहुंच रहे हैं। वहीं, ग्राहकों की पसंद का पूरा ख्याल रखते हुए भूषण ज्वेलर्स ने भी आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध करवाई है। शोरूम में हर वर्ग और हर तबके के लिए आभूषण मौजूद हैं। पारंपरिक आभूषण के अतिरिक्त लाइट वेट आभूषण भी युवा ग्राहकों को खूब लुभा रहे है। शोरूम मालिक विनय गुप्ता ने जानकारी दी कि भूषण ज्वेलर्स में रेडीमेड आभूषण नहीं बेचे जाते। उन्होंने बताया कि देश के बेस्ट डिजाइनर भूषण ज्वेलर्स के लिए डिजाइन बनाते हंै जिन्हें विशेष तौर पर तैयार करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि शोरूम प्रबंधन द्वारा इस बात का ख्याल रखा गया है व हर वर्ग और श्रेणी के ग्राहक को यहां आकर संतुष्टि मिले। 

स्वर्ण समृद्धि योजना सुपरहिट…

भूषण ज्वेलर्स द्वारा स्वर्ण समृद्धि योजना लांच की गई है। जिसकी चमक पूरे प्रदेश में फैल रही है। आभूषण खरीदने वाले ग्राहकों के लिए इससे बेहतर योजना पूरे प्रदेश में नहीं है। इसके तहत ग्राहको के लिए खरीददारी पर लाखों के इनाम जीतने का सुनहरा मौका है। 10 सितंबर से 14 दिसंबर तक चलने वाली इस योजना के तहत खरीददारी करने पर पहले पुरस्कार के तौर पर अढ़ाई लाख के आभूषण जीतने का मौका है। जबकि दो भाग्यशाली विजेताओं को दुबई टूअर पर जाने का अवसर मिलेगा। योजना के तहत कुल 101 इनाम रखे गए हैं, जिनमें तीन एक्टिवा स्कूटर,पांच एलईडी टीवी (32 इंच), पांच  वाशिंग मशीन, 15 स्ट्रॉली बैग, 15 डिनर सेट, 15 इंडक्शन, 20 क्विल्ट सेट व 20 स्ट्रीम प्रेस भी शामिल है। इस योजना को ग्राहको का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App