भैयादूज पर कांगड़ा जाम

मनूणी खड्ड के पास डंगा धंसने से थमे गाडि़यों के पहिए, कछियारी से इच्छी तक लंबा जाम

कांगड़ा, मटौर –भैयादूज पर्व के अवसर पर अपने भाइयांे को तिलक लगाने निकली महिलाआंे को मटौर में अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा इतंजार करना पड़ा। घुरकड़ी चौक (मटौर) के साथ बहती मनूणी खड्ड के पास नेशनल हाई-वे का डंगा धंसने के कारण लगने वाले जाम ने कछियारी से इच्छी तक सड़क के दोनांे तरफ वाहनांे की लंबी कतारंे लगा दी।  सुबह से बनी जाम की स्थिति पूरा दिन भर बनी रही। ऐसे मंे चौपहिया तथा बड़े वाहनांे मंे सवार होकर अपने गंतव्य के लिए निकले लोगांे को खूब परेशानी का सामना करना पड़ा। मटौर में पिछले माह ही भारी बारिश के बाद मनूनी खड्ड मंे पानी के तेज बहाव के चलते पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे का डंगा धंस गया था। हालांकि डंगे के निर्माण को लेकर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है, लेकिन इस स्थान पर सड़क की चौड़ाई कम होने के चलते वाहनांे की आवाजाही सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। डंगे धंसने के कारण सड़क को हुए नुकसान के चलते आए दिन मटौर में सुबह-शाम जाम की स्थिति बन रही है। मंगलवार को भैयादूज पर्व पर वाहनांे की अधिक आवाजाही के  चलते स्थिति और भी खराब हो गई। अपने भाइयांे के माथे पर शुभ मुहूर्त में टीका लगाने को लेकर घरांे से निकली महिलाआंे को मटौर मंे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के कारण वाहनांे की लंबी-लंबी लाइनंे लगने के चलते करीब-करीब एक-एक किलोमीटर तक वाहन रंेग-रंेग कर आगे बढ़े। वहीं जाम की स्थिति बनने के चलते घुरकड़ी चौक स्थित स्थानीय दुकानदारांे को भी परेशानी उठानी पड़ी।  इस दौरान त्यौहार पर भी दुकानदारांे को जाम के कारण नुकसान उठाना पड़ा। साथ ही उन्हांेने सड़क के डंगे  के निर्माण कार्य को भी जल्द से जल्द करवाने की  मांग की है।