भोजन खराब होने से बचाएगा सामुदायिक फ्रिज

By: Oct 15th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – नगर निगम में कांग्रेसी पार्षद देविंदर सिंह बबला और सामाजिक कार्यकर्ता नीलम गुप्ता ने बताया कि सेक्टर-27 में सनातन धर्म मंदिर के बाहर में पहला सामुदायिक फ्रिज रखा गया है, जहां शहर का कोई भी व्यक्ति आकर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए अपना अतिरिक्त भोजन रख सकता है। बबला ने बताया कि चूंकि बहुत सारे भोजन को निजी कार्यों, रात्रिभोज/शादियों में फेंक दिया जाता है और बर्बाद कर दिया जाता है, इसलिए यह सुनिश्चित करने का एक स्मार्ट समाधान है कि समुदाय का कोई भी व्यक्ति कभी भी भूखा न सोए और कोई भी खाद्य अपशिष्ट सड़क पर न फेंके। सबसे पहले, यह सेवा गरीबों और वंचितों तक पहुंचाई जाएगी और यदि यह सफल रही, तो सारे शहर में अलग-अलग जगहों पर 25 ऐसे फ्रिज रखे जाएंगे। यह सेवा पूरे शहर के माध्यम से विस्तारित की जाएगी, ताकि जरूरतमंदों की सहायता की जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App