मंडी आईटीआई में 79 ने दिया इंटरव्यू

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

सुजुकी मोटर गुजरात ने लिया कैंपस इंटरव्यू 64 ने दी लिखित परीक्षा, 59 मौखिक परीक्षा के लिए सिलेक्ट

मंडी  –सुजूकी मोटर गुजरात द्वारा आईटीआई मंडी में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इस दौरान मंडी जिला सहित आसपास क्षेत्रों के करीब 79 युवाओं ने नौकरी के लिए भाग्य आजमाया। इसमें से 64 युवा लिखित परीक्षा के लिए चयनित हुए। जिसमें से 59 युवाओं का चयन मौखिक परीक्षा के लिए हुआ है। मौखिक परीक्षा का आयोजन 18 अक्तूबर को होगा। बता दें कि गुजराज की सुजूकी मोटर ने नौकरी के लिए द्वार खोल दिए है। जिसके चलते कंपनी द्वारा मंडी आईटीआई में  पास आउट फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, पीपीओ, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मेकेनिक,  मेकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मेकेनिक, पेंटर जनरल, ऑटोमोबाइल (सीओई) के 79 अभ्यर्थिंयों ने भाग लिया। कंपनी द्वारा कैंपस इंटरव्यू दो चरणों में आयोजित कर रही है। प्रथम चरण में  लिखित परीक्षा संपन्न हो गई।  इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों को 17500 रुपए हर महीने वेतन देगी। इस संस्थान के ट्रेनिंग काउंसिलिंग व प्लेसमेंट अधिकारी लता देवी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को मौखिक साक्षात्कार के लिए 18 अक्तूबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में आना होगा। इस कैंपस साक्षात्कार के दौरान इस संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सदस्य प्रवीण धीमान, महेंद्र पाल, विशाल राणा व संजीव कुमार मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App